एनसीसी कैडेटों में अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करती हैं : डॉ.संचिता मिश्रा

गोल्ड मेडल अर्जित कर वापस लौटे एनसीसी कैडेटों को किया गया सम्मानित

एनसीसी कैडेटों में अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करती हैं : डॉ.संचिता मिश्रा

एनसीसी कैडेटों के सम्मान में श्री बरखण्डी महाविद्यालय में किया गया सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
 
शिवगढ़,रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में आयोजित एनसीसी कैडेट कोर के 10 दिवसीय कैम्प से गोल्ड मेडल अर्जित वापस लौटे आधा दर्जन से अधिक एनसीसी कैडेटों के सम्मान में शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी महाविद्यालय में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया
 
 
 
जिसमें गोल्ड मेडल के साथ वापस लौटे एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया गया। गौरतलब हो कि एनटीपीसी ऊंचाहार में आयोजित एनसीसी कैडेट कोर के 10 दिवसीय कैम्प में शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी महाविद्यालय शिवगढ़, फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज रायबरेली, फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक कॉलेज रायबरेली, गोपाल सरस्वती रायबरेली, न्यू स्टैंडर्ड रायबरेली, बैसवारा डिग्री कॉलेज लालगंज, चिन्मयानंद इण्टर कॉलेज एनटीपीसी सहित जिले के आधा दर्जन से
 
 
अधिक विद्यालयों के 1200 एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें श्री बरखण्डी महाविद्यालय के 50 एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग किया था।शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्री बरखण्डी महाविद्यालय का दबदबा रहा। 20 गोल्ड मेडलो में 7 गोल्ड मेडल सिर्फ महाविद्यालयों के कैडेटों ने झटक लिए।
 
 
श्री बरखण्डी महाविद्यालय के गौरव कश्यप द्वितीय वर्ष, ऋषभ पटेल द्वितीय वर्ष ने जहां वालीबाल में गोल्ड मेडल अर्जित किया तो वहीं तृतीय वर्ष के अविनाश सिंह, आकाश वर्मा ने शस्त्र प्रशिक्षण में एक-एक गोल्ड मेडल अर्जित किया। तृतीय वर्ष के सौरभ कुमार,अंशिका सिंह को ड्रिल में एक-एक गोल्ड मेडल मिला। वहीं तृतीय वर्ष की नित्या सिंह को उत्तम अनुशासन के लिए गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।
 
 
 
एनटीपीसी ऊंचाहार से गोल्ड मेडल लेकर वापस लौटे एनसीसी कैडेट्स के सम्मान में शुक्रवार को श्री बरखण्डी महाविद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें गोल्ड मेडल अर्जित करने वाले सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संचिता मिश्रा, चीफ प्रॉक्टर डॉ. आर.डी.शर्मा,66 बटालियन हवलदार केवल सिंह
 
 
 
द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर संचिता मिश्रा ने एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी से कैडेटों में अनुशासन, निस्वार्थ, समाजसेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत होती है।
 
 
जिससे देश की एकता और अखंडता को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के आधा दर्जन से अधिक कैडेटों ने गोल्ड मेडल अर्जित कर महाविद्यालय के साथ ही समूचे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।
 
 
 कार्यक्रम में उपस्थित लेफ्टिनेंट अखण्ड प्रताप सिंह, लेफ्टिनेंट ट्रेनर सिद्धार्थ सिंह, गर्ल्स एएनओ संगीता पटेल ने गोल्ड मेडल अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को बधाई देने के साथ ही शिविर में प्रतिभाग करने वाले महाविद्यालय के सभी एनसीसी कैडेटों का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉक्टर आशुतोष मिश्रा, 
 
 
डॉक्टर संतोष, डॉ.सुमन, रश्मि अग्निहोत्री, डॉ. अनुज कुमार सिंह, डॉ.अजीत बाजपेई,डा. प्रशांत सिंह चौहान, पवन सिंह, एनसीसी कैडेट शिवम द्विवेदी, लवकुश, संजीव, अजीत, स्वाति पांडेय, श्वेता गुप्ता आदि कैडेट्स मौजूद रहे।
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel