गो-आश्रय स्थल पहुंच डीएम ने लिया व्यवस्था का जायजा

जानी गोवंश की संख्या, चारे की स्थिति, निर्माणाधीन गोबर गैस प्लांट, विद्युत आपूर्ति की स्थिति

गो-आश्रय स्थल पहुंच डीएम ने लिया व्यवस्था का जायजा

जिलाधिकारी ने गोवंश को गुड़ व केला भी खिलाया तथा जांचा टैगिंग कार्य

स्वतंत्र प्रभात 

राघवेंद्र मल्ल

पडरौना, कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कान्हा गो-आश्रय स्थल हाटा का निरीक्षण कर आश्रय स्थल में उपस्थित गोवंश की संख्या, चारे की स्थिति, निर्माणाधीन गोबर गैस प्लांट, विद्युत आपूर्ति की स्थिति, गोवंश की टैगिंग, लम्पी डिजीज से बचाव के लिए टीकाकरण की स्थिति का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिये।

इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विकास साठे व उपस्थित पशु चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि कान्हा गो-आश्रय स्थल में पशुओं की संख्या 38 है। बताया गया कि हर प्रकार के चारे की बोआई हुई है। बताया गया कि लम्पी टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने गोवंश को गुड़ व केला भी खिलाया तथा गो-वंश के टैगिंग को स्कैन करवाकर आवश्यक विवरण को भी चेक किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हाटा वरुण पांडेय, अधिशासी अधिकारी हाटा व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024