सदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गई चेकिंग

सदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गई चेकिंग

स्वतंत्र प्रभात 
टांडा अंबेडकर नगर।शांति व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गरुण वाहिनी की टीमों ने सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया जिसके अंतर्गत टाण्डा काश्मिरिया चौराहा पर गरुण वाहिनी टीम सोमवार को चेकिंग अभियान में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने, आम जनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से संदिग्ध वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। गरुड़ वाहिनी जो सड़क पर चलने वाले या रुके हुए लफंगो जो अवैध वस्तुएं या अवैध शस्त्र आदि लेकर चलते हैं उनकी चेकिंग करती है। यह एक आकस्मिक चेकिंग प्रक्रिया है जिसमें बिना किसी पूर्व निर्धारण के सड़क पर चलते हुए संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जाती है ।इस चेंकिग अभियान दौरान एसआई अरविंद कुमार पांडे ,हेड कांस्टेबल जान मोहम्मद,अवध नारायण यादव ,रामबलि आशीष शुक्ला, राजेश कुमार ,प्रवीण कुमार, वजहुल कमर अंसारी मौजूद रहे ।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

आईटीबीपी ने गंगा तट पर किया योगाभ्यास आईटीबीपी ने गंगा तट पर किया योगाभ्यास
डलमऊ रायबरेली   डलमऊ के गंगा तट पर 46 वी वाहिनी के कमांडेंट के निर्देश पर नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के...

Online Channel