देवी देवताओं के स्वरूपों की निकाली गई शोभायात्रा

देवी देवताओं के स्वरूपों की निकाली गई शोभायात्रा

राधा कृष्ण व मां पार्वती भगवान भोलेशंकर व मां काली की रूप में सज धर कर ऐसी लीला प्रस्तुत की जैसे देवलोक जमीन पर उतर आया हो

रिपोर्ट! आकाश कश्यप

ठूठीबारी/महराजगंज। दीपावली पर्व पर धन धान्य और वैभव की देवी मां लक्ष्मी का विधिविधान से पूजा उपासना कर पंडालों में स्थापित मां लक्ष्मी व माता सरस्वती एंव भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार की देर शाम को किया गया।

मौके पर विभिन्न मोहल्लों से पंडालों में स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं को श्रोताओं ने गाजे बाजे व देवी देवताओं के स्वरूप की शोभायात्रा नृत्य के साथ मां की प्रतिमाएं विसर्जित की। राधा कृष्ण व मां पार्वती भगवान भोलेशंकर व मां काली की रूप में सज धर कर ऐसी लीला प्रस्तुत की जैसे देवलोक जमीन पर उतर आया हो।

विसर्जन में कलाकारों द्वारा कला की प्रस्तुति ने सभी के मन को मोह लिया। इस दौरान समिति के सदस्य, कोतवाली पुलिस टीम व ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel