कुशीनगर : एसपी पहुंचे दिन दुखियों की बस्ती में, दिवाली उपहार देकर लौटाई मुस्कान 

मानवता का मिशाल बने एसपी धवल जायसवाल

एसपी के हाथों दिवाली उपहार पाकर गरीब का खिल उठा चेहरा

प्रमोद रौनियार, ब्यूरो प्रमुख 

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश। किसी भक्त ने भक्ति गीत गाकर सुनाया है "कभी प्यासे को पानी पिलाया नही बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा" इस तर्ज को साकार करने और गरीबों की आस को पुरा करने का मानवीय सरोकार दिखाने का कार्य होना चाहिए चुकी पर्व त्यौहार पर कही न कही झुग्गी झोपड़ियों में गरीबी से निराशाजनक जीवन की मायूसी छाई रहती हैं। ऐसे बस्तियों में निवास कर रहे बुजुर्ग महिला पुरुष बच्चें उदास निराश जीवन की मैली चादर ओढ़ गुजारा कर रहे होते हैं ऐसे लोगों के बीच पहुंचने वाले का भी दिल बड़ा होता हैं।

ऐसे में कुशीनगर जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने भी जनपद में एक मानवीय मिशाल कायम करने का कार्य किया हैं। जिनके अंदर जगी मानवीय संवेदना से समाज को सिख लेना चाहिए। प्रेरणास्रोत बने एसपी धवल जायसवाल की प्रेरणा से आज समाज सेवी संस्थाओं को भी ऐसे मलिन बस्तियों में गुजर बसर कर रहे लोगों के बीच पहुंचकर मदद कर गरीबों को हौसला अफजाई बढ़ाने की जरूरत है। आज दीपावली के महापर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा बच्चों, महिलाओं, असहायों, वृद्धजनों को मिठाई, मोमबत्तियाँ, फल, खिलौने, कपड़े आदि वितरित कर दी गई दीपावली की शुभकामनायें।

रविवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा थाना सेवरही क्षेत्रांतर्गत ग्राम धुरिया हाता में जाकर वहाँ निवास करने वालें बच्चों, महिलाओं, असहायों, वृद्धजनों के साथ उत्साहपूर्वक दीपावली पर्व को मनाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा वहाँ निवास करने वाले समस्त जनों से बात-चीत कर दीपावली की शुभकामना देते हुए सभी को मोमबत्तियाँ, फल, मिठाई, कपड़े आदि वितरित किया गया और एसपी ने बच्चों को भी चाकलेट, मिठाइयाँ, पटाखें, मोमबत्ती आदि वितरित कर दीपावली की शुभकामना दी गई।

पुलिस अधीक्षक की इस सहृदयता से सभी काफी प्रसन्न एवं दीपावली के त्योहार पर उत्साहित दिखे तथा बच्चों द्वारा ढेर सारा प्यार एवं बुजुर्गों द्वारा ढेरों आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा तथा थानाक्ष्यक्ष सेवरही एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे। आज दिवाली महापर्व पर मलिन बस्तियों में गुजारा कर रहे बुजुर्ग महिला पुरुष बच्चे पुलिस कप्तान धवल जायसवाल को दिल से दुहाई दे रहे हैं। 

About The Author: Swatantra Prabhat UP