सतडीहा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सुनी जनता की फरियाद

सतडीहा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सुनी जनता की फरियाद

जयनगर

 

 

आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सतडीहा पंचायत भवन मे स्थानीय पंचायत मुखिया की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सना उस्मानी सहित कई लोगों ने सरकार की सुविधाओं के बारे में उनके अधिकार के बारे में सभी ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से सड़क नाली पुल पुलिया स्वास्थ्य संबंधी एवं बच्चों की पढ़ाई की होने वाली दिक्कतो के बारे में अपनी बातें रखा अपनी समस्या के बारे में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि जिनका विधवा पेंशन, राशन कार्ड नहीं बना है वह अपना फॉर्म जमा कर दें और वैसे लोग जो सरकार से राशन कार्ड बनवा चुके हैं। परंतु वह उसके लायक नहीं है तो अपना कार्ड जमा कर दें ताकि जो उसके लायक है वह सरकार से अपना सहयोग प्राप्त कर सकें। विभिन्न तरह के पेंशन योजनाओं के कई फार्म जमा लिए गए जिसमें कई कार्यों को तत्काल हल निकाला गया और अन्य कई योजनाओं के बारे में 1 सप्ताह के अंदर संपन्न करने की बात की गई कार्यक्रम में अंचल अधिकारी ओमप्रकाश बड़ाईक ने कहा कि यह आपकी अपनी योजना है यथासंभव आप लोग योजनाओं का लाभ लें। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह आपका मौलिक अधिकार है। वहीं कार्यक्रम में लोगों ने सड़क की स्थिति एवं विद्यालयों की बच्चों की पढ़ाई की समस्याओं से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, राशन कार्ड के फॉर्म जमा लिए गए। इ- श्रम कार्ड के बारे में भी विस्तार से जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी अंचल विभाग के पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel