झारखंड पुलिस परिवार प्रतिभा सम्मान समारोह, 74 मेधावियों को मिला सम्मान
संवाददाता : रांची
इन अफसरों द्वारा ही अलग-अलग क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों को सम्मानित किया गया. सबसे खास बात यह रही कि इस समारोह में न सिर्फ पुलिसकर्मियों के बच्चों को सम्मानित किया गया बल्कि उनके मां-बाप को भी इस मंच पर सम्मान दिया गया। बता दें कि इस वर्ष झारखंड पुलिस में कार्यरत कई अधिकारियों और कर्मचारियों के बच्चों ने मेडिकल, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लगभग 12 बच्चों ने नीट, कैट क्वालिफाई किया है,
वहीं छह से अधिक पुलिसकर्मियों के बच्चों ने जेपीएससी और बीपीएससी परीक्षाएं क्लियर की हैं. सम्मान समारोह के दौरान इस वर्ष कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले झारखंड पुलिस के खिलाड़ियों लवली चौबे, सुनील बहादुर क्षेत्री, दिनेश कुमार, राजेश कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया। पलामू जिला बल में कार्यरत उपेंद्र राय अपने बेमिसाल मूछों के लिए झारखंड पुलिस बल में पहचाने जाते हैं. झारखंड पुलिस परिवार सम्मान समारोह के अवसर पर पलामू से आए उपेंद्र राय को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, उनकी मूंछ कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।

Comment List