पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से तीन माह पूर्व बना पुल नदी में बहा 

पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से तीन माह पूर्व बना पुल नदी में बहा 

आलापुर अम्बेडकरनगर। तहसील आलापुर क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वल से राजेसुल्तानपुर जाने वाला लिंक मार्ग के बीच में बभनपुरा गांव के समीप तीन माह पहले बनी पुलिया बाढ़ के कारण अपनी जगह से खिसक जाने से पुलिया का एक हिस्सा टूटने से स्थानीय ग्रामीणों समेत राहगीरों का आवागमन  बाधित हो गया है । आपको बता दें कि यह पुलिया कम्हरिया से गढ़वल होते हुए राजेसुल्तानपुर संपर्क  को जोड़ती है जिस मार्ग पर ग्रामीणों समेत हजारों से ऊपर राहगीर तथा शवदाह करने के लिए लोग उसी मार्ग से होकर जाते हैं तथा इस समय उस पुलिया पर आना जाना खतरे से खेलना होगा।आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दिये।ऐसे में सवाल यह उठता है कि किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा।इस पुलिया से न सिर्फ ग्रामीणों का गुजरना होता है,बल्कि कई स्कूलों के बच्चे और छोटे वाहन भी गुजरते हैं।ऐसे में अप्रिय घटना होने का डर अब लोगों को सताने लगा हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel