अन्तर्महाविद्यालीय तैराकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अन्तर्महाविद्यालीय तैराकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 

स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर।रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर अम्बेडकर नगर के क्रीड़ा विभाग द्वारा अन्तर्महाविद्यालीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन जिले के एकलव्य स्टेडियम में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप महाविद्यालय की संरक्षक व प्राचार्य प्रो शेफाली सिंह ने कहा खेल अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही मित्रता की भावना विकसित करते हैं। खेल हमारे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में भी सहायक होते हैं।तैराकी  स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभकारी  होने के साथ साथ हमारी आवश्यकता भी है।प्रतियोगिता में डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद, अयोध्या से सम्बद्ध महाविद्यालयों के तैराकों ने सहभागिता की। क्रीड़ा विभाग प्रभारी कृष्ण कुमार विश्वकर्मा के संयोजन में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता का संचालन डॉ अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। 50 मी बैक में पवन निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 50 मी बटरफ्लाई में प्रथम स्थान  अभिषेक एवं  100 मी फ्री स्टाइल मे प्रथम स्थान आशीष यादव एवं 50 मीटर मेंआशीष यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मी फ्री स्टाइल में मोहन गौड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला तैराकी प्रतियोगिता में 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में सोनी यादव प्रथम स्थान 50 मीटर बैकस्ट्रोक में रजनी साहनी प्रथम स्थान तथा 50 मीटर फ्रीस्टाइल में अंकिता मौर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार तैराकी प्रतियोगिता में अन्य प्रतियोगिताएं संपादित हुई तथा खिलाड़ियों ने स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक शिवकरन सिंह एवं डा शिमेंद्र  सिंह रहें। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्टाचार्य, प्रोफेसर अरविन्द वर्मा, प्रोफेसर सुधा,  विजय लक्ष्मी यादव, डा नन्दन सिंह, डा महेन्द्र यादव, संतोष कुमार, रवीन्द्र वर्मा, प्रोफेसर शाहिद परवेज ,चन्द्रभान, सीता पाण्डेय, सतीश कुमार,डॉ सुनीता , डॉ भानु प्रताप राय ,डा अजीत प्रताप सिंह मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel