कुशीनगर: दो दिन से गायब चार बच्चें बच्चियों को पुलिस ने किया बरामद 

जनपद में घर से गायब हो रहे बच्चों की शिलाशिला गंभीर विषय

कुशीनगर: दो दिन से गायब चार बच्चें बच्चियों को पुलिस ने किया बरामद 

गायब हो रहे बच्चों को बरामद कर परिजनों को सुपूर्द कर रही पुलिस

प्रमोद रौनियार, ब्यूरो प्रमुख

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।जनपद में आए दिन घर से गायब हो रहे बच्चों की घटनाक्रम एक चिंता का विषय हैं, इसके पीछे क्या कारण हैं कही बच्चों पर पारिवारिक अधिक दबाव या बच्चों की बदमाशी या इसके पीछे लालीपॉप देकर ब्रेनवाश कर बहकाने वाला गैंग तो सक्रिय नहीं है, भले जनपद की सक्रिय पुलिस ताबड़तोड़ लापता हो रहे बच्चे बच्चियों को बरामद कर परिजनोंं को सुपुर्द कर दे रही हैं लेकिन घटनाक्रम बेहद गंभीर मामला है।

जैसे जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में थाना अहिरौली बाजार उप निरीक्षक राहुल कुमार राव व पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 272/2022 धारा 363 भादवि से संबंधित अपहृता उम्र करीब 8 वर्ष जो विगत 09 अक्टूबर को सायं करीब 6 बजे टीकर बरौली मार्ग पर शौच करने गयी और वापस नही आयी, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बच्ची को सकुशल 45 घण्टे के अन्दर बरामद कर उसके परिजनों को सुपूर्द किया गया। 

कसया की दूसरी घटना 

IMG_20221012_084448

जनपद कुशीनगर के थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत बच्चों की गायब होने की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण/भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा बच्चों के बरामदगी हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास करते हेतु दोनों

IMG_20221012_084550

बच्चों को थाना कसया पुलिस द्वारा मात्र 5 घण्टे के अन्दर जनपद देवरिया के सुबाष चौक के पास से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपूर्द किया गया।  

24 घंटे के अंदर तीसरी घटना 

IMG_20221012_083948

जनपद के थाना रामकोला पुलिस द्वारा स्थानीय थाना पर 11अक्टूबर को पंजीकृत मु0अ0सं0 340/2022 धारा 364 भादवि से संबंधित अपहृता उम्र करीब 11 वर्ष को प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपूर्द किया गया।

 

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel