फ्लिपकार्ट के गोदाम में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार

फ्लिपकार्ट के गोदाम में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार

मुखबिर की खास सूचना पर चोरी की सामान के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है- सीओ

महराजगंज।
 
नौतनवा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात फ्लिपकार्ट आनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के डिलीवरी गोदाम में हुए भीषण चोरी के मामले में पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है।
 
जानकारी के मुताबिक उक्त चोरी की घटना में गोदाम में तैनात कर्मचारियों की मिलीभगत से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है तथा पुलिस ने इस मामले में गोदाम के इंचार्ज समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक बोरे में 74 मोबाइल फोन, दो लैपटाप, दो इयर बड्स, एक अदद शहद डब्बा, एक बण्डल में डिजीटल लाकर, एक अदद सीसीटीवी कैमरा, 10,27,440 भारतीय रूपये, 3808 रूपए भारतीय सिक्के, 30075 रूपए नेपाली करेंसी बरामद किया।
 
वहीं पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान प्रिंस मझवार पुत्र सुग्रीम निवासी वार्ड 14 गौतमबुद्ध नगर कस्बा व थाना नौतनवा, सतीश विश्वकर्मा पुत्र पूनम चन्द्र विश्वकर्मा निवासी ग्राम भगवानपुर थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर, दिलीप यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी वार्ड- 04 विष्णुपुरी कस्बा नौतनवा थाना नौतनवा, कार्तिक जायसवाल पुत्र अश्वनी जायसवाल निवासी वार्ड-13 महेन्द्र नगर पुराना थाना भवन रोड कस्बा व थाना नौतनवां के रूप में हुई।
 
इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय, उपनिरीक्षक स्वतंत्र सिह, प्रभारी एसओजी टीममें उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उमेश कुमार प्रभारी स्वाट टीम, अनघ कुमार यादव प्रभारी सर्विलान्स सेल, ओमप्रकाश गुप्ता, कांस्टेबल संदीप मौर्या, संदीप कुमार गौतम, संदीप कुमार निषाद, मृत्युजय तिवारी समेत अन्य पुलिस टीम मौजूद रही।
 
इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी नौतनवां अनुज सिंह ने बताया कि मुखबिर की खास सूचना पर चोरी की सामान के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024