
15 अक्टूबर को रांची में होगा अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ का एकदिवसीय अधिवेशन
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
राँची- आजसू पार्टी की सहयोगी संगठन अखिल झारखण्ड अधिवक्ता संघ का एकदिवसीय अधिवेशन 15 अक्टूबर को रांची में होगा. वही पार्टी प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अधिवक्ता संघ का अधिवेशन रीताश्री बैंक्वेट हॉल, बड़गांईं (बूटी, बरियातू रोड), रांची में आयोजित होना है. इसमें पूरे प्रदेश के चौबीसों जिलों के सभी 37 बार संघों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. कई सत्रों में इस अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा. इसमें विभिन्न मुद्दों (सांगठनिक, राजनीतिक एवं भावी कार्यक्रम) पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी सीएम और आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो होंगे. कॉन्फ्रेंस में अधिवक्ता संघ के कई प्रतिनिधि भी उपस्थित थे . जबकि देव शरण भगत के मुताबिक 15 अक्टूबर के कार्यक्रम में सुदेश महतो के अलावा कई पूर्व न्यायाधीश एवं आजसू पार्टी के वरीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे. इस दिन कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से की जाएगी. 16 और 18 अक्टूबर को भी पार्टी की ओर से अलग अलग कार्यक्रम होंगे. 16 अक्टूबर को राज्य के सभी चौबीसों जिले में अखिल झारखण्ड महिला संघ का जिलास्तरीय सम्मेलन होगा.18 अक्टूबर को कोल्हान प्रमंडल का प्रमंडलस्तरीय
कार्यकर्ता सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह चांडिल डैम क्षेत्र में आयोजित होना है. इसमें कोल्हान प्रमंडल के सभी तीन जिलों, 48 प्रखंडों एवं 686 वार्ड-पंचायत के पदाधिकारी तथा केंद्रीय कमिटी एवं सभी अनुषंगी इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहेंगे. साथ ही सभी केंद्रीय पदाधिकारी, सभी अनुषंगी इकाई के प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी भी इसमें भागीदारी करेंगे.
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List