कुश्ती हमारे देश की शान,मिट्टी से जुड़ी एक कला है – आरपीएन सिंह

आरपीएन सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का कराया शुभारंभ

कुश्ती हमारे देश की शान,मिट्टी से जुड़ी एक कला है – आरपीएन सिंह

पखनहा गांव में हुआ कुश्ती का आयोजन

IMG_20221011_002702प्रमोद रौनियार। 
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश। जिले के विकास खंड विशुनपुरा के ग्राम सभा पखनहाँ में हर साल की भांति इस साल भी विराट कुश्ती दंगल मेले का आयोजन किया गया। दंगल मेले में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह व विशिष्ट अतिथि के रुप में पडरौना विधायक प्रतिनिधि संतोष जायसवाल और वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सिंह शामिल हुए। मुख्य अतिथि आरपीएन सिंह ने मेले में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती हमारे देश की शान है और मिट्टी से जुड़ी हुई एक कला है इस मेले में आकर हम लोग यह देख रहे हैं कि अपने जनपद कुशीनगर के क्षेत्रीय पहलवान भी दूर दराज से आये बड़े-बड़े नामी पहलवानों को चित कर दे रहे हैं।
IMG-20221010-WA0045
अंत में मुख्य अतिथि ने मेला कमेटी के सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया, इसके साथ ही अखाड़े में उतरे पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती खेल का शुभारंभ कराया। इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष अमरेश खरवार क्षेत्र पंचायत सदस्य रामधारी खरवार कन्हैया गुप्ता, सिसवा गोइती ग्राम प्रधान लल्लन जायसवाल, अहिरौली ग्राम प्रधान सुरेश जायसवाल पखनहा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुनीब भारती युवा समाजसेवी शुभम यादव व कोलाई कुशवाहा,योगेंद्र प्रजापति,जीत कुशवाहा,श्रीनिवास चौहान,प्रिंष प्रताप सिंह,अखलाक खान,सिद्धार्थ चौरसिया,अवनीश मिश्रा,मंटू जायसवाल,अशरफ अंसारी,पिंटू कुशवाहा,डीके मौर्या व अन्य लोग मौजूद रहें।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel