लूट के सामान सहित तीन लूटेरे गिरफ्तार

लूट के सामान सहित तीन लूटेरे गिरफ्तार

एसपी सिटी ने किया पत्रकार वार्ता में खुलासा


सहारनपुर। 

अपराधियों की नाक में नकेल कसने वाले थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विनय कुमार उनकी पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम ने आज लूट के सामान सहित तीन लूटेरों को पकड़कर भंडाफोड किया। 

एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गत 17 अगस्त 2022 को पकड़े गये लूटेरों द्वारा बन्धन बैंक के कर्मचारी से ग्राम हरडेकी के जंगल में एक बड़ी लूट को अंजाम दिया था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज होते ही जैसे ही यह मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डॉ, विपिन ताड़ा के संज्ञान में आया, तो उन्होंने थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विनय कुमार को लूट के खुलासे के कड़े निर्देश दे डाले।इधर थाना प्रभारी विनय कुमार ने भी अपनी पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम के सहयोग से बदमाशो की तलाश में लगातार दबिशे देनी शुरू कर दी।

आज सुबह थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विनय कुमार को सूचना मिली,कि हरडेकी के जंगल मे लूट की घटना को अजांम देने वाले बदमाश जंगल ग्राम अमवाला में छुपे हैं,थाना प्रभारी विनय कुमार ने अपनी जान की परवाह किए बगैर,तत्काल अपनी पुलिस टीम के साथ अपनी गाड़ी का पंहिया अमवाला के जंगल की और दौड़ा दिया,जहां पर पहले से ही बाईक पर खड़े बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही अपनी बाईक दौड़ा दी, लेकिन साहसिक पुलिस दल ने निडरता का परिचय देते हुए इस गैंग की चारों और से घेराबंदी करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके दो अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये।

नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

पकड़े गये बदमाशों रोबिन पुत्र राजकुमार निवासी गांव टपरी-थाना बड़गांव,संदीप उर्फ कल्लू पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम हलगोवा एवम सचिन पुत्र जंगशेर निवासी ग्राम मिर्जापुर-थाना बड़गांव के कब्जे से लूट की घटना प्रयुक्त बाईक, 5500 रूपये नकद,एक मोबाइल फोन एवम टेबलेट बरामद कर लिया।जबकि इनके दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये,जिनकी तलाश जारी है, जिसका खुलासा आज एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष किया गया। कामयाब पुलिस टीम में थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विनय कुमार के अलावा एसएसआई कपिल देव, उपनिरीक्षक मनोज कुमार,क्राईम ब्रांच से संजीव कुमार,कांस्टेबल अजय कुमार एवम प्रवीण शामिल रहे।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel