
जिंदा सांप को लेकर युवक इलाज कराने पहुंचा सदर अस्पताल,कहा इसी सांप ने डसा
जिंदा सांप को लेकर युवक इलाज कराने पहुंचा सदर अस्पताल,कहा इसी सांप ने डसा
स्वतंत्र प्रभात
कटिहार (बिहार)
सदर अस्पताल कटिहार में देर शाम एक युवक बाल्टी में एक जहरीले सांप को पकड़कर अपना इलाज कराने पहुंचा था। जहां चिकित्सकों के द्वारा युवक का इलाज कर जान बचाई गई। घटना के बारे में युवक मामन शेख ने बताया कि वे लोग बंगाल के फरका के निवासी हैं और ट्रक चलाने का काम करते हैं। ट्रक में सामान भरकर वह मनिहारी थाना क्षेत्र के लालबाग पहुंचा था। जहां सामान उतारने के दौरान एक जहरीले सांप ने उनके पैर पर डस लिया।
सांप को देखने के बाद युवक ने उस सांप को पकड़ कर बाल्टी में बंद कर दिया और अपने पैर को अच्छी तरह से बांधकर सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचा। सांप लाने के सवाल पर युवक ने बताया कि चिकित्सकों को इलाज करने में परेशानी नहीं होगी। सांप डसने को लेकर चिकित्सक कई सारे सवाल पूछते हैं।
इसलिए वह सांप को भी अपने साथ लेकर आया था। इधर अस्पताल में सांप लाने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ सांप देखने के लिए उमड़ पड़ी। हालांकि इस दौरान सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर सुशांत के द्वारा उसी युवक का इलाज किया गया और 6 घंटों के लिए युवक को अपनी देखरेख में रखा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List