डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया दशहरा का पर्व
बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व पर स्कूल के बच्चों को किंडर गार्डन व मिनी जू का मिला उपहार
शाहजहांपुर।
व्यापारी नेता सचिन बाथम व डॉ पुनीत मनीषी ने कहा कि कॉन्वेंट स्कूल में भी भारतीय संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के लिए डोरेमोन्स इंटरनेशनल स्कूल ने अनोखी पहल की है जो सरहानीय है इसी बीच प्ले ग्रुप से कक्षा आठ तक के सभी विद्यार्थियों ने, राम जी की चाल देखो, आरंभ है प्रचंड है, डांडिया स्पेशल डांस व कर्पूरगौरं करुणावतारं आदि ग्रुप डांस करके सभी को आचम्भित कर दिया मुख्य अतिथियों, बच्चो , अभिभावको व सभी अध्यापकों ने एक साथ विजय दशमी के पर्व पर सभी ने मिलकर रावण दहन किया, जिससे बच्चो में सत्य की जीत होने पर खुशी की लहर देखने को मिली।प्रधानाचार्या दीपमाला रस्तोगी ने कहा, कि आजकल के जीवन में सभी अपने काम व्यस्त है जू में रखे जीवो के लिए सभी बच्चो के हृदय में ममत्व भाव उत्पन्न कर समाज में मानवता की उन्नति करना है, साथ ही बोटनिकल गार्डन से बच्चो को लाभकारी वनस्पतियों के ज्ञान को देने का उद्देश्य है ।
गार्डन में बच्चो के लिए तरह- तरह के झूलो का भी आयोजन है जिससे बच्चे खुशी खुशी स्कूल आए , अंत में उन्होंने कहा स्कूल में बच्चो के भीतर सर्वांगीण विकास व मानवता बढ़ाने की भावना में वे निरंतर समर्पित रहेंगी। अंत मे स्कूल की प्रधानाचार्या दीपमाला रस्तोगी ने आये हुए अतिथितियों स्वागत - सम्मान किया।कार्यक्रम का संचालन शुभी गुप्ता के किया साथ ही अंशिका बाथम,मानसी रोहरा, आकांक्षा मिश्रा,स्वेता अवस्थी,सान्या रोहरा, इकरा खान,कार्तिकी शर्मा,चारु अग्निहोत्री, दीप्ति,आकाश सक्सेना, शंकर लाल गंगवार,पंकज सक्सेना,अंकुर सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

Comment List