डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया दशहरा का पर्व

डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया दशहरा का पर्व

बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व पर स्कूल के बच्चों को किंडर गार्डन व मिनी जू का मिला उपहार


शाहजहांपुर।

डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया दशहरा का पर्व  इस अवसर पर स्कूल ने बच्चों को किंडर गार्डन व मिनी जू का उपहार दिया शहर के प्रतिष्ठित डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल में दशहरा के पर्व पर किंडर गार्डन व मिनी जू का नगर आयुक्त  संतोष शर्मा महिला जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव , व्यापारी नेता सचिन बाथम, डॉ पुनीत मनीषी, हेमा अग्रवाल, संजय अग्रवाल ने मां दुर्गा पूजा - अर्चना कर फीता काट कर उद्घाटन किया नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने मिनी जू में रखे जीवो और बच्चो को उनके प्रति लगाव को खूब सराहा। नगर आयुक्त संतोष शर्मा  कहा कि यह अपने शहर में एक नई पहल है जिससे बच्चो में मानवता का भाव विकसित होगा । ममता यादव जी व हेमा अग्रवाल जी  ने भी स्कूल को लिए ढेरों शुभकामनाएं दी। 

व्यापारी नेता सचिन बाथम व डॉ पुनीत मनीषी ने कहा कि कॉन्वेंट स्कूल में भी भारतीय संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के लिए डोरेमोन्स इंटरनेशनल स्कूल ने अनोखी पहल की है जो सरहानीय है इसी बीच प्ले ग्रुप से कक्षा आठ तक के सभी विद्यार्थियों ने, राम जी की चाल देखो, आरंभ है प्रचंड है, डांडिया स्पेशल डांस व कर्पूरगौरं करुणावतारं आदि ग्रुप डांस करके सभी को आचम्भित कर दिया  मुख्य अतिथियों, बच्चो , अभिभावको व सभी अध्यापकों ने एक साथ विजय दशमी के पर्व पर सभी ने मिलकर रावण दहन किया, जिससे बच्चो में सत्य की जीत होने पर खुशी की लहर देखने को मिली।प्रधानाचार्या दीपमाला रस्तोगी ने कहा, कि आजकल के जीवन में सभी अपने काम व्यस्त है  जू में रखे जीवो के लिए सभी बच्चो के हृदय में ममत्व भाव उत्पन्न कर समाज में मानवता की उन्नति करना है, साथ ही बोटनिकल गार्डन से बच्चो को लाभकारी वनस्पतियों के ज्ञान को देने का उद्देश्य है । 

गार्डन में बच्चो के लिए तरह- तरह के झूलो का भी आयोजन है जिससे बच्चे खुशी खुशी स्कूल आए , अंत में उन्होंने कहा स्कूल में बच्चो के भीतर सर्वांगीण विकास व मानवता बढ़ाने की भावना में वे निरंतर समर्पित रहेंगी। अंत मे स्कूल की प्रधानाचार्या दीपमाला रस्तोगी ने आये हुए अतिथितियों स्वागत - सम्मान किया।कार्यक्रम का संचालन शुभी गुप्ता के किया साथ ही अंशिका बाथम,मानसी रोहरा, आकांक्षा मिश्रा,स्वेता अवस्थी,सान्या रोहरा, इकरा खान,कार्तिकी शर्मा,चारु अग्निहोत्री, दीप्ति,आकाश सक्सेना, शंकर लाल गंगवार,पंकज सक्सेना,अंकुर सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

Jio: जियो लाया CNAP फीचर, अब अनजान नंबर की पहचान होगी आसान Read More Jio: जियो लाया CNAP फीचर, अब अनजान नंबर की पहचान होगी आसान

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel