
द्वितीय चक्र का फ्री राशन वितरण 22 से – डीएसओ
द्वितीय चक्र का फ्री राशन वितरण 22 से – डीएसओ
बस्ती
बस्ती जिले में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर 22 जनवरी से 31 जनवरी तक द्वितीय चक्र का नि:शुल्क राशन बांटा जा रहा है। इसमें अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं एवं दो किलो चावल मुफ्त दिया जा रहा है।उक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ के पत्र संख्या-213, दिनांक 20.01.2022 द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद बस्ती में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम – 2013 के अन्तर्गत प्रचलित राशनकार्ड धारकों को गेहूं और चावल का निःशुल्क वितरण माह जनवरी, 2022 में 22 तारीख से 31 तारीख तक ई-पाॅश मशीन के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
जिसके क्रम में उचित दर विक्रेताओं द्वारा कार्डधारकों को पर्ची उपलब्ध कराते हुये आवश्यक वस्तुऐं उपलब्ध करायी जा रही हैं। कार्डधारकों से अपील है कि अपनी मूल दुकान से ही राशन अंगूठा लगाकर प्राप्त करें। जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ओटीपी वेरीफिकेशन (प्राॅक्सी) के माध्यम से वितरण सम्पन्न कराया जा सकेगा।घटतौली की शिकायत की जांच एवं पुष्टि होने पर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु अपने चेहरे को मास्क से अच्छी तरह से ढक कर आयें तथा कम से कम दो गज की दूरी अवश्य रखी जाये।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List