सपा सरकार बनने पर छुट्टा मवेशियों से मिलेगी किसानों को निजात- अवधेश प्रसाद

सपा सरकार बनने पर छुट्टा मवेशियों से मिलेगी किसानों को निजात- अवधेश प्रसाद

हजारों सपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री ने दिया हैरिंग्टनगंज बाजार मे दिया धरना

स्वतंत्र प्रभात 
 

मिल्कीपुर,अयोध्या

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने बुधवार को प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उसे हर मोर्चे पर विफल बताया। हैरिन्गटनगंज बाजार मे किसानों की फसल साड़ों से बचाने के लिए तथा बढ़ती हुई महंगाई पर रोक लगाने के लिए एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद की अगुवाई में किया गया। धरना प्रदर्शन में मौजूद लोगों से श्री प्रसाद ने कहा कि प्रदेश भर में छुट्टा जानवरों के चलते किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं लेकिन प्रदेश सरकार इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर तहसील क्षेत्र समेत जिले के किसान प्रदेश सरकार से बेहद खफा हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं। इतना ही नहीं यह भी कहा मेरी सरकार बनते ही कि जिन किसानों को छुट्टा साड़ों के मारने से से मौत हुई है उनके बच्चों को पांच लाख रुपए दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन में शामिल हुए रुदौली के पूर्व विधायक रुश्दी मियां व हैरिंगटनगंज shbdjvdjo

  कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ जुट जाना होगा। एक बार अगर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बन गई तो उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनने से कोई रोक नहीं सकता। समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी मिल्कीपुर लवलेस पांडे ने बताया कि

 कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मानंद यादव व संचालन माखन लाल यादव ने किया इस मौके पर छोटे लाल यादव, जिला महासचिव बख्तियार खान , अनूप सिंह, रोली यादव ,विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव, रामबहादुर यादव, रामतेज यादव, भगवती सिंह ,आजाद सिंह, शशांक शुक्ला, सुभाष रावत, तुलसीराम, पारसनाथ यादव, इंद्रपाल यादव, अवधेश यादव, साहब लाल यादव सहित हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel