मंडलीय पत्रकार परिचय सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन

मंडलीय पत्रकार परिचय सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जुटे सैकड़ो पत्रकार हिन्दू युवावाहिनी प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा नेता डॉक्टर पुष्कर मिश्रा व अपर पुलिस अधीक्षक भी रहे मौजूद ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला गोण्डा –जनपद के गाँधी पार्क टाउन हॉल में मंडलीय पत्रकार परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जुटे सैकड़ो पत्रकार

हिन्दू युवावाहिनी प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा नेता डॉक्टर पुष्कर मिश्रा व अपर पुलिस अधीक्षक भी रहे मौजूद

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला

गोण्डा –
जनपद के गाँधी पार्क टाउन हॉल में मंडलीय पत्रकार परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले किया गया।
संगठन के जिला अध्यक्ष एस के सिंह के नेतृत्व में जनपद के लगभग सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे जोकि एक सराहनीय पहल रही।

मंडलीय पत्रकार परिचय सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन

कार्यक्रम में मंडल के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नीति शोध समिति भाजपा के सदस्य डॉ० पुष्कर मिश्रा ने किया व हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपना विचार रखा।

हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष एस के सिंह के बारे में कहा कि यह पहली बार इस तरह का सम्मेलन इस संगठन के बैनर तले हो रहा है। गोंडा के सौभाग्य की बात है कि बड़े से बड़े पत्रकार इस सम्मेलन में उपस्थित है। मैं पत्रकारों के सुरक्षा का हिमायती हूँ क्योंकि पत्रकार ही आइने की तरह हमें सच दिखाता है।

पत्रकार परिचय सम्मेलन को संबोधित करते हुए एडिशनल एसपी महेंद्र कुमार ने राष्ट्र एवं समाज की मजबूती के लिए पत्रकारिता को एक मजबूत स्तंभ बताया और कहा कि पत्रकार अपने कार्यों से समाज में बड़े से बड़ा रचनात्मक कार्य कर सकता है।
वहीं विशेष अतिथि के रुप में पधारे समाजसेवी महाविद्यालय के प्रबंधक रमेश प्रताप सिंह ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता चुनौती भरा कार्य है वर्तमान परिवेश में पत्रकारों को भी पर्याप्त सुरक्षा की आवश्यकता है तभी वह पूरे मन से भयमुक्त होकर समाज के निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर पाएंगे।

मंडलीय पत्रकार परिचय सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा प्रदेश नीति शोध आयोग के सदस्य एवं जेएनयू के एबीवीपी के पूर्व छात्र नेता डॉ० पुष्कर मिश्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की चौथा स्तंभ की भूमिका बहुत बड़ी है। सत्ता पर अंकुश लगाने का कार्य पत्रकारिता ही करती है धर्म व अधर्म का भेद करना एवं सत्य असत्य को उजागर करने का कार्य मीडिया ही करता है। अगर पत्रकार निष्पक्ष हो जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि केवल किताबी ज्ञान से कुछ नहीं होता प्रयोग करके ही सबको हम समझ सकते हैं। वर्तमान परिवेश में मैं पत्रकारों की सुरक्षा की आवश्यकता महसूस करता हूं।

वही अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष एसके सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पत्रकारों की लड़ाई यह संगठन शुरू से लड़ता रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए काम करे क्योंकि पत्रकारों का भविष्य बहुत ही अंधकार में है। जब हम संघर्ष करके खबर बनाते हैं व गोलाबारी के बीच काम करते हैं तब लोग चाय की चुस्की के साथ मिसाइल के गोले को देखते हुए आनंद लेते हैं।अगर खबर करते समय किसी पत्रकार की असमय मृत्यु हो जाती है तो उसे क्या मिलेगा।

सबको पेंशन दी जा रही है सबको सहायता दी जा रही है परन्तु पत्रकारों को क्यों नहीं। हमारा संगठन मांग करता है कि पत्रकारों को भी उनके उज्जवल भविष्य के लिए सरकार ध्यान दे पत्रकारों का मुफ्त दुर्घटना बीमा कराया जाए मुफ्त चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए पत्रकारों को मुफ्त आवास उपलब्ध कराया जाए और सरकार पत्रकारों सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करे तभी हम निर्भीक होकर पत्रकारिता कर सकते है। हम इस बैनर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से मांग करते हैं कि पत्रकारों की जायज मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करें और उसे स्वीकार करें।

मंडलीय पत्रकार परिचय सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन

इस अवसर पर पत्रकार अभिषेक सिंह,देवमणि त्रिपाठी,तुफैल खान,मो.फहद, जयदीप शुक्ला,रविन्द्र पाण्डेय,पुनीता मिश्रा सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।
अतिथियों मे मुख्य अतिथि डा.पुष्कर मिश्रा, विशिष्ट अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह विशिष्ट अतिथि एडिशनल एसपी महेंद्र कुमार ,विशिष्ट अतिथि समाज सेवी एवं महाविद्यालय के प्रवन्धक रमेश सिंह, एवं श्रीमती सोनी सिंह मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel