
टूर्नामेंट मैच का हुआ आयोजन
संवाददाता -अमित पाण्डेय तरबगंज,गोण्डा-तरबगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा अकबरपुर में चल रहे चैंपियन क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मैच का मुकाबला तरबगंज और नय पुरवा के बीच में हुआ। इस रोमांचकारी मैच में दोनों टीमों ने एक दूसरे को हराने का भरपूर प्रयास किया किंतु अंत में जीत तरबगंज टीम की हुई और इस मैच
संवाददाता -अमित पाण्डेय
तरबगंज,गोण्डा-
तरबगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा अकबरपुर में चल रहे चैंपियन क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मैच का मुकाबला तरबगंज और नय पुरवा के बीच में हुआ।
इस रोमांचकारी मैच में दोनों टीमों ने एक दूसरे को हराने का भरपूर प्रयास किया किंतु अंत में जीत तरबगंज टीम की हुई और इस मैच का मैन ऑफ द मैच अवार्ड अंकित को दिया गया। उन्होंने तरबगंज की टीम की तरफ से एक ओवर में शानदार 36 रन बनाए थे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान अकबरपुर बलवेंद्र मिश्रा ने दोनों तीनों टीमों की सराहना की। तथा विजयी टीम को सम्मानित करते हुए अंकित को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List