टूर्नामेंट मैच का हुआ आयोजन

टूर्नामेंट मैच का हुआ आयोजन

संवाददाता -अमित पाण्डेय तरबगंज,गोण्डा-तरबगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा अकबरपुर में चल रहे चैंपियन क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मैच का मुकाबला तरबगंज और नय पुरवा के बीच में हुआ। इस रोमांचकारी मैच में दोनों टीमों ने एक दूसरे को हराने का भरपूर प्रयास किया किंतु अंत में जीत तरबगंज टीम की हुई और इस मैच

संवाददाता -अमित पाण्डेय

तरबगंज,गोण्डा-
तरबगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा अकबरपुर में चल रहे चैंपियन क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मैच का मुकाबला तरबगंज और नय पुरवा के बीच में हुआ।

इस रोमांचकारी मैच में दोनों टीमों ने एक दूसरे को हराने का भरपूर प्रयास किया किंतु अंत में जीत तरबगंज टीम की हुई और इस मैच का मैन ऑफ द मैच अवार्ड अंकित को दिया गया। उन्होंने तरबगंज की टीम की तरफ से एक ओवर में शानदार 36 रन बनाए थे।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान अकबरपुर बलवेंद्र मिश्रा ने दोनों तीनों टीमों की सराहना की। तथा विजयी टीम को सम्मानित करते हुए अंकित को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

आईटीबीपी ने गंगा तट पर किया योगाभ्यास आईटीबीपी ने गंगा तट पर किया योगाभ्यास
डलमऊ रायबरेली   डलमऊ के गंगा तट पर 46 वी वाहिनी के कमांडेंट के निर्देश पर नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के...

Online Channel