राज्य स्तरीय पेंटिंग तथा वन मिनट चैलेंज प्रतियोगिता मैं जिले से चार प्रतिभागियों ने मारी बाजी

राज्य स्तरीय पेंटिंग तथा वन मिनट चैलेंज प्रतियोगिता मैं जिले से  चार प्रतिभागियों ने मारी बाजी

स्वतंत्र प्रभात पाकुड़ संवाददाता झारखंड ओलंपिक संघ द्वारा ओलम्पिक दिवस समारोह के पेंटिंग एवम वन मिनट चैलेंज के परिणाम घोषित किया गया।ओलम्पिक दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न जिला ओलंपिक संघो के द्वारा पेंटिंग एवम वन मिनट चैलेंज प्रतियोगिता आयोजित की गई ! एवम जिले से बेस्ट 5 का चयन किया गया चैन के उपरांत

स्वतंत्र प्रभात पाकुड़ संवाददाता

झारखंड ओलंपिक संघ द्वारा ओलम्पिक दिवस समारोह के पेंटिंग एवम वन मिनट चैलेंज के परिणाम घोषित किया गया।
ओलम्पिक दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न जिला ओलंपिक संघो के द्वारा पेंटिंग एवम वन मिनट चैलेंज प्रतियोगिता आयोजित की गई !

एवम जिले से बेस्ट 5 का चयन किया गया चैन के उपरांत व्हाट्सएप के माध्यम से पेंटिंग तथा वीडियो रेडियो धूम (रांची)को भेजा गया! इसकी जानकरी देते हुए! पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के महासचिव सचिव रणवीर सिंह ने बताया कि ओलम्पिक दिवस समारोह का आयोजन काफी सफल रहा एवम पेंटिंग प्रतियोगिता में राज्य भर के सभी जिले से तकरीबन 400 पेंटिंग एवम वन मिनट चैलेंज में 170 वीडियो एन्ट्री I आई थी स्पर्धाओं के हिसाब सभी के उत्साहवर्धन हेतु प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय की बजाय सर्वश्रेष्ठ को महिला/बालिका एवं पुरुष/बालक वर्ग में पुरष्कार एवम प्रमाण पत्र दिए जाएंगे !जिसकी जानकारी झारखंड ओलंपिक संघ महासचिव श्री मधुकांत पाठक ने दी। पाकुड़ जिले से बालक /बालिका/ महिला/ पुरुष वर्ग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चार प्रतिभागी ने अपना परचम लहराया !
पेंटिंग प्रतियोगिता पुरुष:- वर्ग में


संजय कुमार(हिरणपुर) पाकुड़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया!

पेंटिंग प्रतियोगिता महिला वर्ग मैं


प्राची प्रज्ञा- (पाकुड़) दूसरा स्थान प्राप्त किया!
कुमारी आशापूर्ण साहा- हिरणपुर(पाकुड़) दसवां स्थान प्राप्त किया!

वही वन मिनट चैलेंज प्रतियोगिता बालक वर्ग में


सफा बास्की- पाकुड़ छठा स्थान
प्राप्त किया उक्त चारों

खिलाड़ियों को राज्य भर में जिले का नाम रोशन करने पर
पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सह पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी , पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अर्धेन्दू शेखर गांगुली, पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ महासचिव रणवीर सिंह, ओलंपिक संघ के पदाधिकारी
अभिषेक पांडे, कुंदन कुमार जय देव मंडल ,तपन कुमार घोष, एमडी जफर अली अंसारी, सुजीत विद्यार्थी, रवि जैसवाल, मनोज डोकानिया ,दीपक सिंह , मृणालिनी घोष , कृष्ण कुमार , पंकज अग्रवाल ,अनिल कुमार सिंह ,राज कुमार उपाध्याय, सौरभ कुमार , सुमन दास तथा पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारी तथा खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel