
विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
On
स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज। डीएस त्रिपाठी की रिपोर्ट। जसरा विकासखंड के शिवजी आवन इंटर कॉलेज लेडियारी के प्रांगण में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ 800 मीटर दौड़ को छोड़ते हुए विद्यालय के प्रबंधक राम कैलाश के द्वारा समारोह पूर्वक किया गया कार्यक्रम में वरिष्ठ खेल शिक्षक सीताराम प्रधानाचार्य श्री
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज। डीएस त्रिपाठी की रिपोर्ट।
जसरा विकासखंड के शिवजी आवन इंटर कॉलेज लेडियारी के प्रांगण में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ 800 मीटर दौड़ को छोड़ते हुए विद्यालय के प्रबंधक राम कैलाश के द्वारा समारोह पूर्वक किया गया कार्यक्रम में वरिष्ठ खेल शिक्षक सीताराम प्रधानाचार्य श्री संत राज डॉ वीरेंद्र सिंह गहरवार कमला शंकर यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शैलेश कुमार उपाध्याय लक्ष्मी पटेल कृष्ण बली सिंह आदि की उपस्थिति में हुआ 800 मीटर दौड़ में शुभम पांडे निवासी सेमरी अनूप कुमार तिवारी निवासी पवारी दूसरा स्थान आदर्श सिंह निवासी पाल पट्टी तृतीय स्थान प्राप्त किया 100 मीटर दौड़ में सौरव यादव प्रथम दीपक पांडे दूसरा स्थान उमाशंकर सिंह तीसरा स्थान आप गोला फेंक में दीपक पांडे प्रथम राधेश्याम दूसरा स्थान आदर्श मिश्र प्रमोद पांडे संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया डिस्कस थ्रो में आदर्श मिश्र प्रथम राधेश्याम तिवारी दूसरा चंदन कुशवाहा इस राजस्थान काव्या ऊंची कूद में प्रमोद पांडे प्रथम मोनू कुमार दूसरा स्थान उमाशंकर तीसरा स्थान प्राप्त किया पालीवाल में खीरी विजेता और सेमरी बाघराय उपविजेता रहे कार्यक्रम अंत में मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को मेडल प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया कार्यक्रम में कमल राज सिंह लालजी चतुर्वेदी अरेंज चतुर्वेदी बहादुर सिंह मनोज कुमार सिंह आनंद तिवारी संतोष कुमार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राहुल सिंह युवक मंगल दल अध्यक्ष राधा कृष्ण विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में विकासखंड पीआरडीसी सेवक उपस्थित रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

07 Jun 2023 21:32:22
डलमऊ रायबरेली डलमऊ के गंगा तट पर 46 वी वाहिनी के कमांडेंट के निर्देश पर नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के...
अंतर्राष्ट्रीय

10 Jun 2023 14:17:51
INTERNATIONAL NEWS: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सीमा पर तैनात अपने सैनिकों से आह्वान किया है कि वे सीमा...
Comment List