पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण सड़क हादसा धू धू कर जली बोलेरो वाहन
सड़क हादसे में जौनपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल हुए गंभीर रूप से घायल
| स्वतंत्र प्रभात धू धू कर जलती बोलेरो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई है।वहीं हादसे के बाद वाहन में आग लगने की वजह से आस- पास के लोगों ने दौड़कर उन्हें और वाहन चालक को बाहर निकालकर हैदरगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अंदरूनी चोट के कारण बीएसए को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति चिंताजनक होने की वजह से बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दुर्घटनामें घायल होने की जानकारी मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र हैदर गढ़ एवं अर्चना यादव त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद खंड शिक्षा अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लेकर बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रवाना हो गए। इस मौके पर हैदरगढ़ तथा त्रिवेदीगंज के कई शिक्षक संगठनों के अगुआ व शिक्षक मौके पर हालचाल जानने के लिए मौजूद रहे |

Comment List