
तहसील को जोड़ने वाले मार्ग पर गिट्टी डालकर भूल गया ठेकेदार
ठेकेदार से कहकर उस पर रोलर चलवाया जाएगा
स्वतंत्र प्रभात
अयोध्या मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय के इनायतनगर से बीकापुर तहसील संपर्क मार्ग पर इस समय राहगीरों को दिन में तारे नजर आते हैं। इस मार्ग के आस्तीकन बाजार से लेकर बीकापुर के मलेथू कनक रेलवे स्टेशन तक प्रधानमंत्री ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पीआईयू से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण का कार्य पिछले कई महीनों से चल रहा है। जिस पर रेवतीगंज से घुरेहटा और रेवतीगंज से रूरूखास तक रोड पर बड़ा-बड़ा बोल्डर डालकर ठेकेदार कार्य कराना भूल गया है। हालांकि विभागीय जेई बीडी पाल ने बताया कि मामले को दिखवाकर जल्द ही समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।आलम यह है कि इस मुख्य मार्ग पर जगह-जगह कीचड़ व पानी भरा हुआ है। राहगीर गिरकर चोट खा रहे हैं। बताते चलें कि रेवतीगंज में कई बड़े स्कूल होने की वजह से स्कूली बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घुरेहटा निवासी रामअवतार प्रजापति ने बताया कि मार्ग खराब होने की वजह से पिछले एक माह से उनके बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे हैं। इसी तरह से डीह पूरे बीरबल निवासी पवन तिवारी ने बताया कि रास्ता खराब होने की वजह से उनके भी बच्चे एक पखवारे से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। स्थिति यह है कि सड़क के बगल से जेसीबी से मिट्टी उठाई गई है।
जिसकी ड्रेसिंग नहीं की गई है। ड्रेसिंग ना होने की वजह से सड़क पर मिट्टी मिला हुआ कीचड़ बह रहा है। यहां तक कि व्हाइडनिंग में भी खेल खेला गया है। बताया जा रहा है कि रोड की स्क्रेपिंग में भी केवल फॉर्मेलिटी अदा की जा रही है। रोड की बिना सफाई किए ही स्क्रेपिंग कर दी जा रही है।दो तहसीलों को जोड़ने वाला मार्ग होने की वजह से इस मार्ग पर चलने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के साथ आम लोगों की अच्छी खासी भीड़ रहती है। इधर पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बरसात के चलते सड़कों की दशा वैसे भी काफी खराब हो गई है। बरसात के चलते ग्रामीण क्षेत्र के कई जर्जर संपर्क मार्गों पर कीचड़ तथा जलभराव के चलते लोगों को आवागमन में दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र का हैरिंग्टनगंज- शाहगंज मार्ग भी टूटकर पूरी तरह जर्जर हो गया है। सड़क के गड्ढों में बरसात का पानी और कीचड़ जमा हो जाने से सड़क हादसे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोगों को काफी मुश्किल से आवागमन करना पड़ रहा है। इसी प्रकार आदिलपुर वाया बसवार कलां आस्तीकन मार्ग, धन्जौ से हरीनाथपुर मार्ग, परसौली से धन्जौ संपर्क मार्ग सहित ग्रामीण क्षेत्र के अन्य कई संपर्क मार्गों पर राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय जेई बीडी पाल ने कहा कि रोड पर खुला बोल्डर छोड़ देना गलत है। ठेकेदार से कहकर उस पर रोलर चलवाया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List