अपना दल एस ने धूमधाम से मनाया सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती

अपना दल एस ने धूमधाम से मनाया सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती

आत्मसात करने का संकल्प लिया गया जनपद बहराइच के विभिन्न स्थानों पर अपना दल एस पदाधिकारी व


स्वतंत्र प्रभात 
 

रूपईडीहा बहराइच । अपना दल एस विधान सभा नानपारा के तत्वधान में रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर  परसा अगैया गांव हनुमान गढ़ी मंदिर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित अपना दल एस विधान सभा नानपारा अध्यक्ष पेशकार पटेल की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपना दल एस बहराइच के मीडिया प्रभारी श्याम कुमार मिश्र ने कहा की भारत को अखंड बनाने में सरदार पटेल ने एक महत्वपूर्ण योगदान दिया। युवाओं को सरदार पटेल के पद चिन्हों पर चलकर समाज में


 एकजुटता एवं समरसता कायम रखने का प्रयास करना चाहिए। देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 146वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। जनपद बहराइच के विभिन्न स्थानों पर अपना दल एस पदाधिकारी व

 कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। भारत को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। यही कारण है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 

स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय कराया। इस मौके पर जफेदार वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य,डॉ लालता प्रसाद वर्मा

 विधानसभा उपाध्यक्ष,रमेश कुमार चौधरी पूर्वी जोन अध्यक्ष,रियाजुद्दीन अंसारी अल्प संख्या मंच विधानसभा अध्यक्ष सियारामभागो,राधेश्याम वर्मा ,शब्बीर अली, पवन कुमार,कमला प्रसाद, प्रमोद ,रामशरण,राजीव कुमार ,बरकत अली,लच्छू राम,सरबजीत, व आदि कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel