
होटल से बेची गयी स्पाइरी कोल्ड ड्रिंक पीने से एक युवक के बिगड़े हालात
मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे जाने का धंधा धड़ल्ले फूल फल रहा
स्वतंत्र प्रभात
सिद्धौर ,बाराबंकी ।
फूड विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे जाने का धंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। के क्रम में होटल से बेची गयी स्पाइरी कोल्ड ड्रिंक पीने से एक युवक के बिगड़े हालात के बाद उसे उपचार के लिए सिद्धौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेजा गया। जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी धनंजय वर्मा ने सिद्धौर कस्बे के मील चौराहा स्थित पाल रेस्टोरेंट से दो लीटर की काली पप्सी खरीदी थी।
धनंजय वर्मा ने बताया कि पप्सी पीने के बाद जी मचली पेट में दर्द और उल्टी होने लगी। उक्त समस्या के बाद जब जानकारों द्वारा पप्सी कि बोतल देखी गयी। तो वह स्पायर रही। वही संबंध में क्षेत्रीय फूड इंस्पेक्टर का कहना है कि जानकारी संज्ञान में आया है जांच कर कार्यवाही की जाएगी। लेकिन क्षेत्र में बेखौफ दुकानदारों द्वारा मिलावटी खाद्य सामग्री कि बिक्री कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ बेहिचक खिलवाड़ किया जा रहा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List