दो लोगो का टीजीटी में हुआ चयन परिवार जनों में खुशी ब्याप्त

दो लोगो का टीजीटी में हुआ चयन परिवार जनों में खुशी ब्याप्त

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक टीजीटी का परिणाम मंगलवार को घोषित किया है।


स्वतंत्र प्रभात 
 

ड्रमंडगंज। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत विलरा पटेहरा गांव निवासी डा.प्रतिभा सिंह का चयन टीजीटी हिंदी के पद पर हुआ है।चयन होने की जानकारी पर गांव सहित परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक टीजीटी का परिणाम मंगलवार को घोषित किया है।

जिसमें डा.प्रतिभा सिंह 166 रैंक प्राप्त कर हिंदी विषय के लिए चयनित हुई है।डा.प्रतिभा की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट  ड्रमंडगंज स्थित जयदुर्गा इंटर कॉलेज व स्नातक बीए,एमए,बीएड़ एमए इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बीएचडी पूर्वाचल विश्वविद्यालय से प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारियों में जुट गई थी।

वंही देवघटा पांडेय गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने 381 रैंक प्राप्त कर संस्कृत विषय के लिए चयनित हुए है।धर्मेंद्र कुमार पांडेय की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गांव से शुरु हुए एंव प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी करने के लिए प्रयागराज में रहकर कर रहे थे।टीजीटी में चयनित होने पर परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल है।

5

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel