वामा सारथी रिजर्व पुलिस लाइन्स द्वारा मिशन शक्ति 3.0 के अंतर्गत एलईडी बल्ब बनाने की कार्यशाला का कियाआयोजन।

वामा सारथी रिजर्व पुलिस लाइन्स द्वारा मिशन शक्ति 3.0 के अंतर्गत एलईडी बल्ब बनाने की कार्यशाला का कियाआयोजन।

बालिकाओं के वेलफेयर के लिए समय समय विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कार्यशाला आयोजित किये जाते है । 


स्वतंत्र प्रभात 
 

शाहजहांपुर। देवी आनन्द पत्नी  एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, अध्यक्षा वामा सारथी रिजर्व पुलिस लाइन्स शाहजहाँपुर के द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत पुलिस परिवार की महिलाओं/बालिकाओं के वेलफेयर के लिए समय - समय विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम/कार्यशाला आयोजित किये जाते है । 


 देवी आनन्द की अध्यक्षता में वामा सारथी रिजर्व पुलिस लाइन्स शाहजहाँपुर के तत्वाधान में पूर्व में भी पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं/महिलाओं को आत्म सुरक्षा, आत्म निर्भर व स्वावलम्बी बनाने के लिये “योगा एवं ताईक्वान्डो”

 महाशिविर, संगीत, गायन, कम्प्यूटर कार्यशाला, पुस्तकालय, मिड ब्रेन एक्टीवेशन एक्सरसाइज, फिजिकली स्ट्रोग के लिये विभिन्न गेम्स कराने, इत्यादि के अतिरिक्त उत्साहवर्धन कार्यक्रम आयोजित किये गये  थे  जिसमें  पुलिस लाइन के बच्चों/बालिकाओं/महिलाओं ने बढ-चढकर प्रतिभाग किया था । 

इसी क्रम में आज दिनाँक 23.10.21 को वामा सारथी रिजर्व पुलिस लाइन्स शाहजहाँपुर के तत्वाधान में आज पुलिस लाइन मे मिशन शक्ति 3.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु एलईडी बल्ब बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला मे पुलिस लाइन की महिलाओं/बालिकाओं एवं प्रशिक्षणाधीन महिला आरक्षियों ने बढचढकर प्रतिभाग किया जिसमे इंडियन इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा  सभी को एलईडी बल्ब बनाने की विस्तृत विधि की जानकारी दी गयी तथा अपनी निगरानी मे 


महिलाओं/बालिकाओं/ से एलईडी बल्ब बनवाये गये ।इस दौरान  एस आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने कार्यशाला मे उपस्थित पुलिस परिवार की महिलाओं/बालिकाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से आप एलईडी बल्ब व झालर बनाकर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते है व

 जिससे आप भी अपने पैरो पर खडे होकर आत्मनिर्भर बन सकते है तथा अपने परिवार की जीविका मे आर्थिक सहयोग कर सकते है एवं पुलिस विभाग की ओर से अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया । 

कार्यशाला मे श्री सरवणन टी ASP/क्षेत्राधिकारी नगर, मो0 रईस खां प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन शाह0,इंजीनियर विवेक सिंह आदि मौजूद रहे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel