संचारी रोग नियंत्रण अभियान के नारों के साथ निकाली गई रैली

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के नारों के साथ निकाली गई रैली

आशा और आगनबाडी घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की सूचना भी करेंगी एकत्रित :- सीएमओ




स्वतंत्र प्रभात


अम्बेडकरनगर। बुधवार को सम्पूर्ण प्रदेश में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जनपद मे उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सम्बन्धित विभागों की गाड़ियों की रैली एवं फ्लैग ऑफ कर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कन्नौजिया द्वारा किया गया। उन्होने फ्लैग ऑफ के पहले सभी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को संचारी अभियान को सफलतापूर्वक पूर्ण करने की शपथ दिलायी एवं दिमागी बुखार, कोविड-19 तथा अन्य संचारी रोगों से लड़ने पर प्रतिबद्वता हेतु जनता का आवाहन किया। 


उन्होने सभी विभागों को उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने, जागरुकता फैलाने तथा आवश्यकता पड़ने पर जनता की सहायता के लिये हर पल तत्पर रहने हेतु निर्देशित किया।इस बार ग्राम प्रधान एवं वार्ड सभासद अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम के नोडल होगें तथा उनकी देखरेख और निगरानी मे गाँवों तथा वार्डो में साफ-सफाई, झाडे-झाड़ियों की कटाई, लार्वी साइडल का छिड़काव और प्रचार-प्रसार आदि ए०एन०एम० एवं आशा के साथ मिलकर सम्पूर्ण कार्य को करायेगें। 


साथ ही बुखार एवं कोविड-19 से पीड़ित व्यक्तियों के दवा की उपलब्धता भी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायेगें।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि इस बार 19 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक दस्तक अभियान में आशा और आगनबाडी घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की सूचना भी एकत्रित करेंगी। जिसे प्रतिदिन वह सम्बन्धित मुख्यालय को उपलब्ध करायेंगी। जिसके बाद उनके उपचार की जिम्मदारी सम्बन्धित मुख्यालय को होगी। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि डेंगू पर हम सभी को कड़ी निगरानी और जागरुकता बनाये रखनी है। इस बार प्रत्येक 8 घर मे से 1 घर पर स्टीकर चिपकाये जायेगें। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी0बी0डी0 डा0 सालिकराम पासवान ने बताया कि इस बार सभी विभाग अपने द्वारा की जा रही कार्यवाहियों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण स्वंय भी करेगें। जिससे की जा रही गतिविधियों की गुणवत्ता बढ़ेगी। पिछले तीन वर्षों में मष्तिस्क ज्वर एवं डेंगू के रोगियों में जनपद स्तर पर काफी कमी आयी है,और भविष्य मे हम इसे सभी विभागों के सहयोग से और कम करने के लिए तत्पर

है। जिला मलेरिया अधिकारी डा0 नवनिधि मिश्रा ने बताया कि समस्त सामुदायिक एवं प्रा०स्वा० केन्द्रो एवं सम्बन्धित विभागों को कार्यक्रम सम्बन्धित लॉजिस्टिक्स उपलब्ध करा दी गई है।जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों के अनुपालन मे जनपद स्तर पर पिछले तीन वर्षों में पाये गये डेंगू, जे0ई0 एवं एo ई०एस० रोगियों की सूचना सभी सम्बन्धित विभागों को भेजी गई है। डेंगू से बचाव हेतु स्त्रोत विनष्टीकरण एवं

जागरुकता हेतु जिलाधिकारी की तरफ से रेलवे अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, होमगार्डस, नगर

पालिका, जिला विकास अधिकारी एवं शिक्षा विभाग आदि को पत्र भेजा जा चुका है। उक्त अवसर पर डा0 हसन सिदिदकी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 सुभाष उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, आरती यादव

डी0एम0सी0 युनिसेफ, डा0 आशु सिंह एस०एम0ओ0 डब्ल्यु०एच०ओ० के साथ तारा, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, कार्यालय नगर पालिका अकबरपुर आदि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे एवं उद्घाटन के दौरान सामु०स्वा०केन्द्र अकबरपुर की आशाओ तथा डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स द्वारा संचारी अभियान के नारों के साथ रैली निकाली गई।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel