मुख्य विकास अधिकारी ने हैंडवॉश कर स्वच्छता का दिया संदेश

मुख्य विकास अधिकारी ने हैंडवॉश कर स्वच्छता का दिया संदेश

11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है हैंडवॉश डे



स्वतंत्र प्रभात

बलरामपुर जनपद में 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक ग्लोबल हैंड वॉश डे मनाया जा रहा है। इस अवधि में जिले भर में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर सभी जगह लोगों को हाथ धुलने के फायदे बताए जा रहे हैं।


इस अवसर पर आज मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल द्वारा विकास भवन परिसर में सार्वजनिक रूप से हैंडवॉश कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी व वेक्टर जनित बीमारियों के संक्रमण से बचाव के लिए हैंडवॉश अति आवश्यक है। खाना खाने से पहले, मुंह आंख, नाक,कान छूने से पहले,शौचालय के प्रयोग के बाद साबुन से हाथ धोना अत्यंत महत्वपूर्ण है।


 साबुन से हाथ धोने के लाभों को विश्व स्तर पर स्वीकार किया गया है। साबुन से हाथ धोने से डायरिया की घटनाओं में 30 प्रतिशत और हाथ की गंदगी से होने वाले संक्रमण विशेष रूप से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में 20 प्रतिशत तक कम हो सकता है। 

कोविड-19 के संदर्भ में एक अध्ययन में पाया गया है कि साबुन से नियमित रूप से हाथ धोने से कोविड-19 संक्रमण की संभावना को 36 फीसदी तक कम किया जा सकता है।
इस अवसर पर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी नरेश चंद्र उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel