SO भाग्यवती पांडेय ने करीब 150 पति पत्नी के घर को फिर से बसाया रिपोर्ट- मो0 आसिफ

SO भाग्यवती पांडेय ने करीब 150 पति पत्नी के घर को फिर से बसाया रिपोर्ट- मो0 आसिफ

पत्नी जलालुद्दीन निवासी मेहड़ा थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती के बीच पारिवारिक मनमुटाव चल रहा था, 


स्वतंत्र प्रभात 
 


बस्ती जिले के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर एएसपी दीपेंद्र नाथ के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महिला थाना भाग्यवती पांडे द्वारा पति-पत्नी के जोड़ों को मिलाया गया, पुलिस ने सायरा बानो पत्नी जलालुद्दीन निवासी मेहड़ा थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती के बीच पारिवारिक मनमुटाव चल रहा था, 

जिसके कारण सायरा बानो पिछले 1 साल से अपने मायके में रह रही थी, अभी तक दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे, दोनों पक्षों को महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पांडेय की कोशिशों और समझाने बुझाने पर एक साथ रहने को तैयार हो गए, सुलहनामा लिखवा कर दोनों पति- पत्नी को महिला थाने से हंसी-खुशी विदा किया गया, इसी क्रम सरिता पत्नी अखिलेश कुमार निवासी रसूलपुर

 थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती के बीच सास से झगड़ा होने के चलते आपसी मनमुटाव चल रहा था! जिसके कारण पिछले 6 महीने से अपने मायके में रह रही थी, अभी तक दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे! दोनों पक्षों को महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पांडेय की कोशिशों और समझाने बुझाने पर एक साथ रहने को तैयार हो गए, , वही नीलम पत्नी नरेन्द्र निवासी बेरिहवा थाना कोतवाली जनपद बस्ती के बीच आपसी मनमुटाव चल रहा था! 


जिसके कारण पिछले डेढ़ साल से अपने मायके में रह रही थी! अभी तक दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे! दोनों पक्षों को महिला थानाध्यक्ष  भाग्यवती पांडे व महिला हेल्प डेस्क की म0 कॉ0 सपना यादव की कोशिशों और समझाने बुझाने पर एक साथ रहने को तैयार हो गए, सुलहनामा लिखवा कर दोनों पति- पत्नी को महिला थाने से हंसी-खुशी विदा किया गया,

आपको बता दे कि महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पाण्डेय ने अब तक पति पत्नी के 150 के ऊपर जोड़ो की विदाई करा चुकी,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel