आदर्श महिला स्वयं सहायता समूह का हुआ कोटे की दुकान का चयन

आदर्श महिला स्वयं सहायता समूह का हुआ कोटे की दुकान का चयन

सहायता समूह ने अपना आवेदन ग्राम सचिव के सामने रखा गया।


स्वतंत्र प्रभात 
 

कुशीनगर,उप्र

विकास खण्ड विशुनपुरा ब्लॉक के पचफेड़ा ग्राम सभा में बीते शनिवार को निरस्त हुए कोटे की दुकान का चयन समूह के माध्यम से किया गया। पचफेड़ा ग्राम सभा मे कई महीनों से निरस्त चल रहे कोटे की दुकान का चयन आज किया गया ।

जिसमें ग्राम सभा की सार्वजनिक जगह पर विशुनपुरा ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा कोटे की दुकान की चयन के लिए प्रस्ताव रखा गया।जिनमें ग्राम सभा से तीन महिला स्वयं सहायता समूह जो क्रमशः आदर्श महिला स्वयं सहायता समूह जानकी माता महिला स्वयं सहायता समूह दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह ने अपना आवेदन ग्राम सचिव के सामने रखा गया।

जिसमें आवेदन परिक्रिया को पूर्ण कराने के लिए तीनो समूहों को अपनी अपनी जनसंख्या प्रकट करने के लिए आदेश दिया गया।लेकिन तीन समूहों में से दो समूह ने अपना बहुमत साबित करने में असफल हुए।

जिसके बाद आदर्श महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बहुमत के रूप में अपना 335 मत पाकर  भारी मतों से विजयी घोषित हुए। ग्राम सचिव द्वारा कोटे की दुकान आदर्श महिला स्वयं सहायता समूह को दिया गया।

इस मौके पर एडीओ पंचायत विशुनपुरा, ग्राम सचिव बिनोद कुमार यादव ,राघवेन्द्र पटेल ,सहायक विकास खण्ड अधिकारी भगवन्त प्रसाद ,सहायक विकास कृषि अधिकारी सुग्रीव शुक्ला, ग्राम प्रधान प्रेमिका देवी ,प्रधान प्रतिनिधि निवास चौहान ,सुरक्षा व्यवस्था हल्का एसआई रामचन्द अपने सहयोगी संघ उपस्थित रहे ।

ग्रामीणों में सिन्टू पाण्डेय ,दिनानाथ पाण्डेय ,श्यामबदन पाण्डेय ,हरिद्वाल राजभर ,किशुनदयालराजभर ,कालिका राजभर ,जितेंद्र राजभर कपिलदेव राजभर, रमजीव राजभर ,महातम राजभर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel