
बाइक की ठोकर से घायल व्यक्ति की मौत
जहाँ हालात को गम्भीर देखते हुए डाक्टरो ने गोरखपुर रेफर कर दिया।
स्वतंत्र प्रभात
पडरौना, कुशीनगर
थाना कोतवाली पडरौना के ग्राम सभा बड़हरागंज निवासी एक व्यक्ति बाइक दुर्घटना में घायल हो गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची एम्बुलेन्स से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुँचाया ।जहाँ हालात को गम्भीर देखते हुए डाक्टरो ने गोरखपुर रेफर कर दिया।
कोतवाली पडरौना क्षेत्र के एनएचबी पडरौना-खड्डा मार्ग पर रविवार को सुबह करीब 9 बजे मेलानगरी गांव के सामने पश्चिम से आ रही नीले रंग की पल्सर बाइक जिस पर दो लोग सवार थे।बड़हरागंज निवासी रामप्रकाश पुत्र स्व स्त्यनारायण उर्फ सुखल उम्र 40 वर्ष को ठोकर मार दी।मौके पर ही घायल व्यक्ति गिर कर बेहोश हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर एम्बुलेन्स पहुँची और घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुँचाया। बताया जा रहा है कि बाइक चालक घायल व्यक्ति के साथ इलाज करवाने गया था।
वहा डाक्टरो ने हालत को गम्भीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया। बाद में परिजन सूचना पाकर रोते बिलखते अस्पताल पहूचे।गोरखपुर मेडिकल कालेज पहुँचते पहुचते घायल रामप्रकाश की रास्ते में मृत्यु हो गयी।जिससे परिजनों की रोने बिलखने से हालत दयनीय हो गई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List