15 लाख रुपए कीमत के 105 मोबाइल फोन उन्नाव पुलिस ने किए बरामद
15 लाख रुपए कीमत के 105 फोन बरामद किए हैं यह फोन अलग-अलग स्थानों से चुराए गए थे इन दोनों टीमो द्वारा ट्रेस करके बरामद किया गया है
स्वतंत्र प्रभात
उन्नाव सर्विलांस और एसओजी की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है यहां सर्विलांस की टीम ने चोरी किए हुए लगभग 15 लाख रुपए कीमत के 105 फोन बरामद किए हैं। यह फोन अलग-अलग स्थानों से चुराए गए थे इन दोनों टीमो द्वारा ट्रेस करके बरामद किया गया है और आज एसपी दिनेश त्रिपाठी ने इन मोबाइलों को वास्तविक मोबाइल स्वामी को वितरित किए हैं। अपने मोबाइल को वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि एसओजी और सर्विलांस की टीम के द्वारा 15 लाख रुपए कीमत के 105 फोन ट्रेस करके बरामद किए है।जिन्हें आज उनके वास्तविक मोबाइल स्वामियों को सौंपा जा रहा है इस कार्य के लिए उन्होंने दोनों टीमों को ₹20000 का पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया है।
Comment List