
घर में अकेली देख महिला पर दबंगों ने किया हमला
जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर, महिला के साथ की मारपीट
स्वतंत्र प्रभात
कटेया गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के अमिया पंचायत के परसौनी गांव में पिछले दिनों गाँव के ही कुछ दबंगों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए घर में अकेली महिला को देख हमला कर दिया और महिला के कपड़े फाड़ दिये और महिला को अर्ध नग्न कर दिये ।मिली जानकारी के अनुसार कटेया थाना क्षेत्र के परसौनी गाँव निवासी लीलावती देवी पति राजेश गोंड ने एससी-एसटी थाना में शिकायत आवेदन देकर न्याय कि गुहार लगाई है इसमें बताया कि बीते आठ तारीख को गाँव के ही दिलहसन मियां , खैरुलताज मियां,रूखमदिन मियां, हामिद अंसारी,शम्भू कुशवाहा तथा पिंकू अंसारी सभी लोगों ने मजमा बना कर आये और उनके पति
राजेश गोड से जबरन गाली गलौज करने लगे राजेश गोंड ने जब इसका विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट कर घायल कर दिया इसके बाद दुसरे दिन दबंगों ने जब देखा कि घर में केवल लीलावती देवी अकेली है तो फिर से अकेली महिला के उपर हमला कर दिया और महिला के कपड़े फाड़ कर अर्ध नग्न कर दिया और महिला को भी मारपीट कर घायल कर दिया इसी क्रम में महिला द्वारा चिखने पुकारने पर गाँव के लोग जब दौड़ कर आये तब महिला की जान बच पायी और आरोपित भाग खड़े हुए ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List