बच्चा चोरी किडनी निकालने सम्बन्धी फैल रही फर्जी अफवाहों को रोकने अंकुश लगाने हेतु

बच्चा चोरी/किडनी निकालने सम्बन्धी फर्जी अफवाहों से बचें एवं लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक करें 


स्वतंत्र प्रभात 
 

 बाराबंकी बच्चा चोरी किडनी निकालने सम्बन्धी फर्जी अफवाहों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्ग एवं रात्रि में आने वाले व्यक्तियों से मारपीट की घटनाएं कारित हो रही है। जिस पर इस तरह की फर्जी अफवाहों पर अंकुश/रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गोष्ठी कर लोगों को जागरूक किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने

क्षेत्रों में बच्चा चोरी/किडनी निकालने सम्बन्धी फर्जी अफवाहों के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मीडिया सेल बाराबंकी को सोशल मीडिया (व्हाटसएप ग्रुप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि) पर सतर्क दृष्टि रखने एवं फर्जी अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर साइबर सेल बाराबंकी के माध्यम से सम्बन्धित सोशल मीडिया यूजर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। बाराबंकी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी/किडनी निकालने सम्बन्धी फर्जी अफवाह फैला रहे एक सोशल मीडिया यूजर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। बच्चा चोरी/किडनी निकालने सम्बन्धी फर्जी अफवाहों से बचें एवं लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक करें 

About The Author: Swatantra Prabhat