सर्वोदय इंटर कॉलेज भान मऊ के छात्रों द्वारा थाने मे देने आए शिकायती पत्र

सर्वोदय इंटर कॉलेज भान मऊ के छात्रों द्वारा थाने मे देने आए शिकायती पत्र

दबंगों द्वारा छात्रो  के साथ मारपीट के मामले में छुड़ाने गए एक युवक को पड़ा भारी पुलिस से शिकायत


स्वतंत्र प्रभात 

कोठी ,बाराबंकी: कोठी थाना क्षेत्र के एक स्कूल के छात्रों की मारपीट में बीच भराव करना एक युवक को भारी पड़ गया‌। दबंगों ने मंगलवार उसकी फोर व्हीलर से रैकिंक कर घेर कर लात घुसा व डंडो से पिटाई कर दी। पीड़ित ने   पुलिस से शिकायत कर जांच कर कार्यवाही की मांग की है । जानकारी के अनुसार मामलाकोठी थाना क्षेत्र के भानमऊ निवासी राहुल मौर्या पुत्र कमलेश मौर्या का कहना है कि सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास उसकी परचून की दुकान है। जहां सोमवार छुट्टी के दौरान गांव के ही निवासी दबंग रिजवान, आयान, चांदबाबू, आजाद व एक अज्ञात युवक उक्त स्कूल के क्षेत्र के सुजनीपुर गांव निवासी छात्रों सनी, राज, इंद्रजीत, अंकुल, अमन, सत्यम, करन व जय पाल विवाद होने लगा। वही  पीड़ित का आरोप है कि छात्रों की विवाद के बीच बराव करने पर भानमऊ गांव निवासी आरोपी दबंग युवकों ने उन्हें धमकी दी। 

मंगलवार को पीड़ित राहुल को फोर व्हीलर गाड़ी से रैकिंग करते हुए उसके बाइक रिपेयर के दौरान उक्त लोगों ने लात घुसा  व डंडो से घेर कर मारने का आरोप भी लगाया है। इसकी शिकायत पुलिस से की है। उसका कहना है कि सर्वोदय इंटर कॉलेज के छात्रों के बीच हुए खूनी संघर्ष में पड़ना उसे महंगा पड़ा है उसी के गांव के दबंग युवकों ने उसे घेर कर मारा पीटा है। उसका कहना है कि  एक छात्र को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई है। अगर पीड़ित राहुल मौर्य मौके पर बीच बराव करने ना पहुंचता तो हो सकता था कोई बड़ा मामला लेकिन दबंगों ने उसकी भी पिटाई कर दी वहीं इस मामले में हमारे संवाददाता धीरेंद्र सिंह पटेल ने कोठी इंस्पेक्टर कृष्णकांत यादव से बात की तो उन्होंने बताया स्कूली बच्चों के संग मारपीट करना गलत है शिकायती पत्र मिला है जांच कराई जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

अरौल थाना क्षेत्र में स्कूली बस पीछे से कंटेनर से टकराई Read More अरौल थाना क्षेत्र में स्कूली बस पीछे से कंटेनर से टकराई

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel