कुशीनगर : एक निर्धन पिता के सपने को साकार करता हैं पडरौना का समाजसेवी संस्था

26 अप्रैल को बुढ़िया माई मैरेज हाल में धूमधाम से होगी गरीब बेटियों की शादी

कुशीनगर : एक निर्धन पिता के सपने को साकार करता हैं पडरौना का समाजसेवी संस्था

कुशीनगर। आज बुधवार को पडरौना जटहां रोड के बुढ़िया माई मैरिज लॉन के परिसर में आगामी 26 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारी  का जायजा लिया गया, जिसमें सामूहिक विवाह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य आयोजक  वरिष्ठ समाजसेवी दीप नारायण अग्रवाल एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक  पप्पू पांडे रहे तथा कार्यक्रम का संचालन पूर्वांचल किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व ग्राम प्रधान मनोज कुमार गौड़ ने किया।
इस तैयारी बैठक को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी दीप नारायण अग्रवाल व्यवस्थापक पप्पू पांडेय ने बताया कि हमारी सोच है कि किसी भी गरीब, असहाय, निर्धन परिवार के बेटियों की शादी धनाभाव के चलते फिकी व अधूरी न रह जाए, इन बेटियों के पिता की जर- जमीन गिरवी न रखना पड़े और किसी समूह, बैंक या सूदखोर या जमींदार से कर्ज लेकर शादी न करनी पड़े। 
इस तैयारी बैठक की जायजा लेने के बाद उक्त लोगों  ने कहा कि हमारी यह संस्था लगातार विगत 4 वर्षों से सामूहिक विवाह कराता आ रहा है,  खिरकिया स्थित शिव मंदिर से पुनः प्रारम्भ किया गया, जिसमें 3-3 कन्याओं से शुरूआत हुई और आज लगातार चौथे वर्ष 11 सौभाग्यशाली कन्याओं का विवाह धूमधाम के साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न समाजसेवियों के सहयोग किया जा रहा है, यह संस्था हर साल निःशुल्क, बिना किसी सरकारी सहयोग से सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करती है, जिसमें वर और वधू पक्ष को ढेर सारे कपड़े, घर गृहस्थी का सामान पंखा, सोफा सेट, बेड, रजाई गद्दा ट्रैंक,पेटी, बॉक्स, गहने,घड़ी, मोबाइल इत्यादि जो एक पिता अपनी बेटी को देकर विदा करता है, वह सारा सामान हमारी संस्था के तरफ से निःशुल्क दिया जाता है, तथा घराती एवं बारातियों के लिए निःशुल्क खाना पानी और नाश्ता दिया जाता है। आप सभी से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर हम सभी का उत्साहवर्धन करें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से बुढ़िया माई सेवा समिति के अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक शिवजी जायसवाल, पुर्वांचल किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व ग्राम प्रधान जंगल विशुनपुरा, रामविजय यादव ग्राम प्रधान, जामवंत यादव, कुमकुम तिवारी,रोशन चौधरी, जावेद आलम,चंदन पांडेय, महेंद्र यादव,अजय कुशवाहा, एम . यू . ख़ान, अम्भी चौहान, परवेज़ आलम, अख्तर अली आदि मौजूद रहे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel