विभाग की लापरवाही से विद्युत आपूर्ति नहीं की जाती।

विभाग की लापरवाही से विद्युत आपूर्ति नहीं की जाती।

स्वतंत्र प्रभात 
फूलपुर।
 
 फूलपुर क्षेत्र की ग्रामीण विद्युत व्यवस्था अभी तक तो गेहूं की मडाई के चलते तारों से चिंगारी निकलने के भय से बन्द रहती थी। परन्तु अब मंडाई निपट चुकी है। फिर भी जर्जर तारों पेडों से सटे कन्डक्टर वायरों के कारण दिन की आपूर्ति नहीं चल पाती।
 
जमाने से ट्री कटिंग का फण्ड विभाग चट कर जाता है। परंतु पेड़ खड़े हैं पेड़ की डालियों के नाम पर आपूर्ति ठप्प रखना कहां का इंसाफ है। कभी तेज हवा के नाम पर कभी टहनियों की रगड़ के नाम पर दिन-दिन भर आपूर्ति ठप्प रहती है। इस व्यवस्था में सुधार कब आएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel