मिर्जापुर में गंगा बह रही है खतरें के सीमारेखा से ऊपर, जिला प्रशासन बाढ़ को देखते हुए हुई अलर्ट
गांवों में जाकर लोगों को राहत सामग्री वितरण किया गया
स्वतंत्र प्रभात
लेखपाल को निर्देशित भी किया।वहीं अकोढ़ी गांव के नदी पार दलितों का घर डूब जाने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ऐसे में ए डी एम शिव प्रताप शुक्ला व एस डी एम सदर भानु प्रताप सिंह ने उनकी स्थिति का जायजा लिया तथा राहत सामग्री भी वितरित किया। एडी एम शिव प्रताप शुक्ला ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग बेवजह का पानी में न जाए और पानी से दूरी बनाए रखे,यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल नजदीकी थाने या चौकी पर सूचना दें जिला प्रशासन बाढ़ में पूरी तरह से सक्रिय है और आपके एक काल पर आपको सभी सुविधा मुहैया कराया जाएगा।बबुरा गांव में डूबे पुल का निरीक्षण कर रहे एस डी एम सदर भानु प्रताप सिंह ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी स्थिति के संदर्भ में जानकारी लिया तथा हो रहे असुविधा की वजह से हो रही समस्याओं को शीघ्र निराकरण के लिए कहा

Comment List