मिर्जापुर में गंगा बह रही है खतरें के सीमारेखा से ऊपर, जिला प्रशासन बाढ़ को देखते हुए हुई अलर्ट ​​​​​​​

मिर्जापुर में गंगा बह रही है खतरें के सीमारेखा से ऊपर, जिला प्रशासन बाढ़ को देखते हुए हुई अलर्ट ​​​​​​​

गांवों में जाकर लोगों को राहत सामग्री वितरण किया गया


स्वतंत्र प्रभात 

मीरजापुर,विंध्याचल।रविवार को लगातार बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और जनपद के बाढ़ पीड़ितों से मिलना और उनका हालचाल लेना तथा उनके समस्याओं का तत्काल निराकरण करना इस समय जिला प्रशासन गांव_गांव जाकर राहत सामग्री वितरण करना और उन्हें एक जगह से सुरक्षित स्थान पहुंचाना,जिस गांव में संपर्क मार्ग टूट गया है वहां नाव तथा स्टीमर लगवा कर आवागमन जारी रखना,डूबे हुए गावों में जाकर लोगों को भोजन और पानी की व्यवस्था करना जिला प्रशासन का कार्य सराहनीय कार्य देखा जा रहा है। इसी कड़ी में ए डी एम शिव प्रताप शुक्ला व एस डी एम भानु प्रताप सिंह ने गैपुरा चौकी अंतर्गत बिरोही, अकोढ़ी,महरौरा, छानबे, बबूरा, जोपा,सुपंथा, तिलठी करीब दर्जनों गांव में जाकर बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और तत्काल नियारकर्मके लिए प्रधान और

लेखपाल को निर्देशित भी किया।वहीं अकोढ़ी गांव के नदी पार दलितों का घर डूब जाने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ऐसे में ए डी एम शिव प्रताप शुक्ला व एस डी एम सदर भानु प्रताप सिंह ने उनकी स्थिति का जायजा लिया तथा राहत सामग्री भी  वितरित किया। एडी एम शिव प्रताप शुक्ला ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग बेवजह का पानी में न जाए और पानी से दूरी बनाए रखे,यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल नजदीकी थाने  या चौकी पर सूचना दें जिला प्रशासन बाढ़ में पूरी तरह से सक्रिय है और आपके एक काल पर आपको सभी सुविधा मुहैया कराया जाएगा।बबुरा गांव में डूबे पुल का निरीक्षण कर रहे एस डी एम सदर भानु प्रताप सिंह ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी स्थिति के संदर्भ में जानकारी लिया तथा हो रहे असुविधा की वजह से हो रही समस्याओं को शीघ्र निराकरण के लिए कहा

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel