चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए जेवर व नगदी चुराकर फुर्र ​​​​​​​

चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए जेवर व नगदी चुराकर फुर्र ​​​​​​​

जल्द ही घटना का खुलासा करके चोरो को जेल भेजा जाएगा   


अरौल थाना क्षेत्र में स्कूली बस पीछे से कंटेनर से टकराई Read More अरौल थाना क्षेत्र में स्कूली बस पीछे से कंटेनर से टकराई

स्वतंत्र प्रभात

मलिहाबाद लखनऊ इन दिनों मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीती रात क्षेत्र के अहमदाबाद कटौली गांव में बेख़ौफ़ चोरों ने  दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के ज़ेवर व नगदी पर हाथ साफ़ करते हुए फ़रार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल कर पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। ये चोरी की घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी फुटेज लेकर पुलिस जांच में जुटी है। बीती रात मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटौली में चोरो ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखो के ज़ेवर सहित नगदी लेकर फ़रार हो गए। घटना से अनजान पीड़ित जब सुबह उठे तो घर का सारा सामान बिखरा देख भौचक्के रह गए। चोरों ने सद्दाम पुत्र वशी के घर के बाहर बने छज्जे के सहारे
घर में दाखिल होकर अलमारी व सेफ का ताला तोड़ अंदर रखे 83 हजार रुपए व तीन पाव चांदी व कीमती सामान पर किया हाथ साफ किया उसके बाद चोरों ने पड़ोसी ग्राम प्रधान अतीक अहमद पुत्र शब्बीर अहमद  के घर के कमरे का ताला तोड़कर रखे बेटी के जेवर जो 3 दिन पहले अपने मायके आई थी बेटी ने अपने जेवर उतार कर कमरे में रखी अलमारी में अपना सारा कीमती सामान रख दिया था अतीक प्रधान के अनुसार लगभग 13 तोले से बने जेवर व 15 हजार रुपए नगदी चोरी हुई है।सुबह जब घर वालो की आँख खुली तो चोरी का पता चला। पीड़ित ने सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस टीम के साथ डॉग स्काट व फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी गयी है ।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel