आबकारी विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस थानों के सहयोग से 363 लीटर शराब बरामद की गई

कुल 9 अभियोग पंजीकृत कर 780 किग्रा. लहन मौके पर नष्ट किया गया 


स्वतंत्र प्रभात 

उन्नाव आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 पुरवा व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 बीघापुर मय हमराह व स्थानीय थाना  मौरावां पुलिस स्टाफ के साथ तहसील पुरवा के संदिग्ध ग्राम जनवारन खेड़ा व चित्ता खेड़ा में आज सुबह दबिश दी गयी जहां से दो अभियुक्ताओ को चढ़ी भट्ठी के साथ गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 230 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई साथ ही 4 भटिठया वह 500 किलो 

महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया अभि0 पिंकी पत्नी रमेश कुमार निवासी जनवारन खेड़ा व छेंदाना पत्नी पप्पू निवासी चित्ता खेड़ा को थाना मौरावां में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक बीघापुर व स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना बिहार के साथ तहसील बीघापुर के अंतर्गत ग्राम दुबाई में एक्सप्रेस वे के किनारे मुखबिर की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए लगभग 40 लीटर कच्ची

शराब बरामद करते हुए 1 अभियुक्त को शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। मौके से 1 भट्टी बरामद करते हुए लगभग 80 किलो महुआ लहन नष्ट किया गया। कृपाल पुत्र स्व0 कन्हई निवासी दुबाई को गिरफ्तार करते हुए थाना बिहार में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।अन्य कार्यवाही में आबकारी टीमों द्वारा संदिग्ध ग्रामों कांटा गुलजारपुर इकडला कांशीराम कॉलोनी मिर्जापुर व रायपुर गढ़ी में दबिश के दौरान 6 अभियोग पंजीकृत करते हुए 93 लीटर अवैध शराब बरामद की गई व मौके पर 200 किग्रा. लहन नष्ट किया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat