
अलग-अलग स्थानों से गैर जनपदीय तस्करों को कोठी पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
कोठी इंस्पेक्टर कि मेहनत लाई रंग 24 घंटे के अंदर चार तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
स्वतंत्र प्रभात
कोठी ,बाराबंकी: कोठी थाना क्षेत्र के भानमऊ नहर पुलिया के पास पुलिस ने गैरजनपदीय 4 मार्फिन तस्करों के पास से 270 ग्राम मार्फिन बरामद करते हुए एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए जिन्हें जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें की बीते 24 घंटे के अंदर तेजी दिखाते हुए कोठी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस गठित टीम अलग-अलग स्थानों से गैर जनपदीय लखनऊ चार मार्फिन तस्कर को गिरफ्तार किया है। दरोगा मो. फरीद अंसारी ने क्षेत्र के भानमऊ नहर पुलिया के पास से जनपद लखनऊ के 53, पुराना महानगर घोसियना थाना महानगर निवासी मो. इरफान पुत्र मो. के पास से 60 ग्राम तो इसी थाना के पुराना महानगर भुईयन देवी मंदिर के पास सिविल अस्पताल समीप निवासी मनोज कुमार पुत्र प्रेम कुमार के पास से 50 ग्राम मार्फीन बरामद हुई है। वही दरोगा हरिश्चंद्र यादव ने इब्राहिमाबाद तिराहा से जनपद लखनऊ के पीजीआई थाना के कल्लीपश्चिम टावर निवासी अजय कुमार पुत्र नंदलाल के पास से 110 ग्राम तो इसी जनपद के आसियाना थाना के रजनी खंड निवासी वेद प्रकाश पुत्र चंद्रपाल मिश्र के पास से 50 ग्राम मार्फिन जामा तलाशी में बरामद है। पुलिस पूछताछ में उक्त चारों तस्करों ने मार्फिन बिक्री करने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने चारों तस्कर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है। पुलिस टीम में दरोगा थानेश्वर वर्मा. सिपाही अंकुर, दिनेश, प्रदीप, दीपेश, शैलेश चौधरी, सुभाष वर्मा व हरिनाथ शामिल थे
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List