सामूहिक दुष्कर्म अभियोग के वांछित चार आरोपी गिरफ्तार
सामूहिक दुष्कर्म अभियोग के वांछित चार आरोपी गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात-
मेजा प्रयागराज।
थाना मेजा कोतवाली पुलिस ने आज शनिवार के दिन सामूहिक दुष्कर्म के अभियोग में वांछित चल रहे चार आरोपीगणों को लगातार दबिश तलास के बाद गिरफ्तार कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा आगे की नियमानुसार कार्यवाही की गयी।एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर थानाध्यक्ष मेजा में मुकदमा अपराध संख्या 527/2018 धारा 376 डी से सम्बन्धित फरार वांछित आरोपी दूधनाथ पुत्र बानगी प्रसाद उम्र 74 व लक्षमण कुमार पुत्र स्व0बब्बू राव उम्र 19 वर्ष व वैजनाथ पुत्र इन्द्रमणि उम्र 40 वर्ष तथा सूरज पुत्र भोलानाथ उम्र 24 वर्ष निवासीगण तेंदुआ कला थाना मेजा प्रयागराज मुखबीर की खास सूचना पर आज ग्राम तेंदुआ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये सभी आरोपोयो को थाने ले आये जहाँ विधिक कार्यवाही पूरा करते हुए उन्हें जेल भेजा गया।
Comment List