भाई ने किया भाई के परिवार पर हमला महिला को आई गंभीर चोटें, मुकदमा दर्ज

भाई ने किया भाई के परिवार पर हमला महिला को आई गंभीर चोटें, मुकदमा दर्ज

भाई ने किया भाई के परिवार पर हमला महिला को आई गंभीर चोटें, मुकदमा दर्ज


राजधानी लखनऊ 

थाना महानगर के अंतर्गत रहीम नगर निवासी सुरेश चंद पुत्र धर्मराज अपने परिवार एवं दो भाइयों के परिवार के साथ एक ही घर अलग अलग हिस्से में रहता है सभी के घर से निकलने का एक ही रास्ता है सुरेश चंद्र के मुताबिक उसका छोटा भाई डोरीलाल उसके परिवार के निकलने वाले रास्ते पर पिलर खड़ा करना चाहता है l

थाना महानगर के अंतर्गत रहीम नगर निवासी सुरेश चंद पुत्र धर्मराज अपने परिवार एवं दो

अरौल थाना क्षेत्र में स्कूली बस पीछे से कंटेनर से टकराई Read More अरौल थाना क्षेत्र में स्कूली बस पीछे से कंटेनर से टकराई

जिसकी वजह से प्रार्थी और उसके परिवार का घर से निकलने का रास्ता बंद हो जाएगा जब सुरेश चंद ने मना किया तो डोरी लाल की पत्नी ने प्रार्थी को काफी मारा पीटा जिसकी सूचना प्रार्थी ने 112 नंबर पर दी थी तब पुलिस वालों ने मौके पर पहुंच कर सुलह समझौता करा दिया था प्रार्थी का कहना है कि अब फिर से डोरीलाल ने घर के रास्ते में पिलर खड़ा कर दिया है और उसके ऊपर छत डालने की कोशिश में लगे हुए हैं मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। सुरेश चंद का कहना है कि कल सुबह प्रार्थी ने जब रास्ता बंद करने के लिए मना किया तो डोरीलाल व उसके परिवार वालों ने उसके छोटे बेटे की पिटाई कर दी 

कोहरे ने छीन ली एक ज़िंदगी: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसे में भाजपा नेता राजू यादव की मौत Read More कोहरे ने छीन ली एक ज़िंदगी: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसे में भाजपा नेता राजू यादव की मौत

थाना महानगर के अंतर्गत रहीम नगर निवासी सुरेश चंद पुत्र धर्मराज अपने परिवार एवं दो

नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

जिससे उसके सर में चोट आई जिसका सुलहनामा थाने पर करा दिया गया जैसे ही वह लोग सुलहनामा करा कर वापस घर आए तो देखा डोरी लाल के परिवार नेसुरेश चंद्र की पत्नी पर हमला कर उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें सुरेश चंद की पत्नी विनोद्नी देवी के कई चोट आई तब सारा परिवार उनको लेकर थाने पहुंचा और मुकदमा दर्ज कराया उसके बाद उन्हें मेडिकल के लिए बलरामपुर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पीड़िता का इलाज करने से मना कर दिया गया 

खबर लिखे जाने तक रहीम नगर चौकी इंचार्ज इरफान का कहना था कि दोषियों की गिरफ्तारी के लिए घर पर दबिश दी गई लेकिन सभी दोषी फरार पाए गए एवम गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है अब देखना यह है की पुलिस दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।
 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel