उन्नाव बांगरमऊ में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की हुई मौत
उन्नाव बांगरमऊ में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की हुई मौत
स्वतंत्र प्रभात-
उन्नाव।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ मार्ग पर गांव मुस्तफाबाद के एक पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी व सीओ ने दोनों को सीएचसी ले आए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। गांव नेवलापुर निवासी सुखबीर (20) अपने साथी विजय (30) के साथ देर रात बांगरमऊ से घर लौट रहा था। लखनऊ मार्ग पर गांव मुस्तफाबाद एक पेट्रोल पंप के निकट सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने बाइक पर जा रहे दोनों साथियों को जोरदार टक्कर मार दी। हेलमेट न लगाने की वजह से दोनों साथियों के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं।
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस इलाज के लिए सीएचसी ले गई। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिजन भी सूचना मिलने के बाद सीएचसी पर पहुंचे। थाना प्रभारी बृजेंद्र नाथ शुक्ला व सीओ विक्रमाजीत मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया। मृतक सुखवीर की बहन रेखा की शुक्रवार की रात गोदभराई थी। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोनों साथी बांगरमऊ गए थे। विजय अपने बड़े भाई अजय के साथ बेंगलुरू में रहकर गमले बनाने का काम करता था।

Comment List