देवगांव चौकी पुलिस ने पकड़ी एक ट्रक प्रतिबंधित पेड़ों की लकड़ी
कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत देवगांव चौकी पुलिस ने प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटान कर पार की जा रही एक ट्रक लकड़ी पकड़ ली है हालांकि पुलिस ने पकड़ी गई अवैध कटान कर लोड की गई लकड़ी को ट्रक सहित कुमारगंज वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया है।
मिल्कीपुर ,अयोध्या।
कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत देवगांव चौकी पुलिस ने प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटान कर पार की जा रही एक ट्रक लकड़ी पकड़ ली है हालांकि पुलिस ने पकड़ी गई अवैध कटान कर लोड की गई लकड़ी को ट्रक सहित कुमारगंज वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज वन क्षेत्र अंतर्गत देवगांव चौकी क्षेत्र स्थित चौबे के भट्टे के पास जंगल में ट्रक संख्या यूपी 36 टी 25 17 पर प्रतिबंधित पेड़ महुआ की लकड़ी वन कर्मियों की मिलीभगत से अवैध कटान लोड की जा रही थी। इसकी भनक देवगांव चौकी प्रभारी योगेंद्र यादव को लग गई सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रक उपरोक्त को पकड़ लिया हालांकि लोड करवा रहा लकड़ी ठेकेदार अपने अन्य वर्गों के साथ मौके की नजाकत भांप भाग निकला।
वहीं दूसरी ओर कुमारगंज के वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल जारी है। सबसे पहले यह सिद्ध होना चाहिए कि पकड़ी गई प्रतिबंधित लकड़ी कहां से काटी गई है। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की जाएगी फिलहाल मामले में अवतार पुलिस विभाग ने तो अपनी कार्यवाही कर इतिश्री करते हुए गेंद वन विभाग के पाले में डाल दी है। देखना है कि कुमारगंज रेंजर बड़ी कार्यवाही का दावा करने साथ साथ कौन सी कार्यवाही अमल में लाते हैं।

Comment List