बीती रात दोनों डम्फर की टक्कर से ड्राइवर की हुई मौत
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मऊ में अतरौली मोड़ के पास शनिवार सुबह करीब दो बजे दो डम्फरों में टक्कर हो गई। इस दौरान एक डम्फर चालक की मौत हो गई
मोहनलालगंज लखनऊ
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मऊ में अतरौली मोड़ के पास शनिवार सुबह करीब दो बजे दो डम्फरों में टक्कर हो गई। इस दौरान एक डम्फर चालक की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक हरि कृष्ण (30) पुत्र गुलाब निवासी बेजे इस्माइल थाना कुरारा जिला हमीरपुर का रहने वाला था डम्फर यूपी 32 एमएन 3295 ने सामने से तेजी से टक्कर मारी
जिससे चालक हरि कृष्ण की मौत हो गई और चालक हरि कृष्ण का साथी अंकित यादव भी घायल हो गया अंकित यादव ने अज्ञात डम्पर चालक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
Comment List